BJP विधायक ने दिखाई सत्ता की हनक, SDM को उनकी कुर्सी से हटाकर बैठाया स्टूल पर, ले ली कुर्सी
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के बीच उत्तर प्रदेश में इन दिनों विवाद चल रहा है। पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते, जिससे पार्टी निराश हो गई है। हाल ही में, कानपुर में बीजेपी विधायक राहुल बच्चा (BJP MLA Rahul Bachha) की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह एडीएम साहिबा (ADM Sahiba) की कुर्सी पर बैठा दिखता है, जबकि दूसरे बीजेपी विधायक ने अधिकारियों (BJP MLA told officials) को धमकाते हुए दिखाई देता है। कांग्रेस ने अब बीजेपी नेताओं (BJP leaders) की इस नीति पर सवाल उठाया है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी (Uttar Pradesh Congress Party) ने गोविंद नगर से बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी (BJP MLA Surendra Maithani) और कानपुर से बीजेपी विधायक राहुल बच्चा (BJP MLA Rahul Bachha) की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (social media account x) पर पोस्ट की हैं। जिसमें बीजेपी नेताओं की सत्ता की भूख स्पष्ट है। पहले वीडियो में भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी (BJP MLA Surendra Maithani) को गोविंद नगर विधानसभा (Govind Nagar Assembly) से फोन पर अपशब्द बोलते और धमकी देते दिखते हैं।दरअसल यूपी में बीजेपी के अंदर जो घमासान हुआ है उसकी एक वजह ये भी कही जा रही है कि प्रदेश के अधिकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP workers) की सुनते नहीं है. अफसर बेलगाम हो गए हैं जिसकी वजह से पार्टी नेताओं में निराशा रही और वो चुनाव के दौरान घर से बाहर ही नहीं निकले. लेकिन बीजेपी विधायकों की वायरल तस्वीरें तो कुछ और ही कहानी कह रही हैं.
कानपुर : बीजेपी विधायक की SDM की कुर्सी पर बैठे फोटो वायरल
— News1India (@News1IndiaTweet) July 20, 2024
SDM की कुर्सी पर विराजमान BJP MLA राहुल बच्चा सोनकर
विधायक के पास एसडीएम बैठे हैं दूसरे कुर्सी पर
बिल्हौर क्षेत्र से बीजेपी के विधायक है राहुल बच्चा सोनकर@DMKanpur @BJP4UP @RahulBachchaBJP #news1india pic.twitter.com/2YTU3WdHxx