Sukhvinder Singh Sukhu || हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को कैसे मिलेंगे 1500 रुपए मासिक, भत्ते को लेकर बड़ी अपडेट, पढ़े खबर

Sukhvinder Singh Sukhu || प्रदेश को सभी पात्र महिलओं को मिलेगा लाभ , 1 अप्रैल 2024 से मिलना होगा शुरू

Sukhvinder Singh Sukhu || हिमाचल के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने महिलाओं को ₹1500 रुपये देने की गारंटी दी थी। उसके बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनी और सरकार ने इस तरफ कदम बढ़ाते हुए इसके पहले चरण की शुरुआत लाहौर स्पीति से कर दी है। वही 4 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री ने शिमला में पत्रकार  वार्ता में कहा था कि हिमाचल
Sukhvinder Singh Sukhu || हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को कैसे मिलेंगे 1500 रुपए मासिक, भत्ते को लेकर बड़ी अपडेट, पढ़े खबर

Sukhvinder Singh Sukhu || हिमाचल के विधानसभा चुनाव (assembly election) के दौरान कांग्रेस ने महिलाओं (women's) को ₹1500 रुपये देने की गारंटी (gurantee )दी थी। उसके बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार (congress government) बनी और सरकार ने इस तरफ कदम बढ़ाते हुए इसके पहले चरण (frist phase) की शुरुआत लाहौर स्पीति से कर दी है। वही 4 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री (chief minister) ने शिमला (shimla ) में पत्रकार  वार्ता में कहा था कि हिमाचल में 18 साल (18years) से ऊपर की सभी महिलाओं को अगले वित्त वर्ष से 1500 रुपए भत्ता (allowance ) देना शुरू किया जाएगा, इस बारे में मुख्यमंत्री ने पहले ही ऐलान (announcement) कर दिया था।

हमीरपुर में विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन (inogration) और शीलान्यास (foundation stone) करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 मार्च 2024 को केबिनेट की बैठक (cabinet meeting) होने वाली है। इस कैबिनेट बैठक में इस योजना को शुरू करने की मंजूरी प्रदान करने के साथ साथ बजट का प्रावधान (provision of budget) भी किया जाएगा। इस केबिनेट बैठक में अधिसूचना (notification) भी जारी कर दी जाएगी।  1 अप्रैल 2024 से 18 साल से ऊपर आयु वाली बेटियों, माताओं और बहनों को ₹1500 भत्ता देना शुरू किया जाएगा।  

Sukhvinder Singh Sukhu || हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को कैसे मिलेंगे 1500 रुपए मासिक, भत्ते को लेकर बड़ी अपडेट, पढ़े खबर
इस योजना (scheme) के तहत सरकार 5 लाख  (five lakhs) से अधिक महिलाओं को लाभ (benefit ) पहुंचाएगी। प्रदेश सरकार की ओर से सभी पात्र महिलाओं (eligible woman) के फार्म भरवा जाएंगे। इस योजना से प्रत्येक परिवार से सीधे (direct) घर द्वार पर जाकर जुड़ा जाएगा। सरकार इस योजना पर 800 करोड रुपए प्रति वर्ष खर्च करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा 60 वर्ष से अधिक की महिलाओं को पहले से पेंशन (pension) दी जा रही है जिसे इस योजना  (scheme)के तहत 1150 से बढ़कर ₹1500 किया जाएगा। इस तरह से प्रदेश सरकार की इस योजना से ऐसी महिलाओं को सहायता मिलेगी जिनके पास कमाने का कोई साधन नहीं है।