अभी-अभी

Ajit Pawar Plane Crash : अजित पवार के क्रैश विमान का मिला ब्लैक बॉक्स’, खुलेगा विमान हादसे का राज, जानें क्या थे क्रू के आखिरी शब्द!

Ajit Pawar Plane Crash : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के क्रैश विमान का ब्लैक बॉक्स (Black Box) बरामद कर लिया गया है। जांच टीमें अब पायलट और एटीसी की बातचीत के जरिए हादसे की वजह तलाशेगी।
Ajit Pawar Plane Crash : अजित पवार के क्रैश विमान का मिला ब्लैक बॉक्स’, खुलेगा विमान हादसे का राज,  जानें क्या थे क्रू के आखिरी शब्द!
Ajit Pawar Plane Crash :
हाइलाइट्स
  • हादसे के एक दिन बाद बरामद हुआ लेयरजेट चार्टर्ड विमान का ब्लैक बॉक्स (Black Box)।
  • ब्लैक बॉक्स में 'फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर' और 'कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर' होता है जो हर गतिविधि दर्ज करता है।
  • एएआईबी और डीजीसीए की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच (Investigation) कर रही हैं।
  • हादसे में अजित पवार समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई थी, अब एटीसी से हुई बातचीत आएगी सामने।

Ajit Pawar Plane Crash :  महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) जिस लेयरजेट चार्टर्ड प्लेन में सवार थे, उसका ब्लैक बॉक्स हादसे के एक दिन बाद बरामद किया गया। उसमें कुछ आवाजें सामने आई हैं, तो फिर ऐसे में जांच में ब्लैक बॉक्स में क्या सामने आया है? ब्लैक बॉक्स खुला, तो आखिरकार उससे क्या सच बाहर आया? ब्लैक बॉक्स में फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (Cockpit Voice Recorder) है। इसकी जांच होनी है, ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने बताया कि दिल्ली से एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो यानी AAIB और मुंबई स्थित DGCA की टीमें घटनास्थल पर गई थीं।

हादसे के एक दिन बाद बरामद हुआ लेयरजेट चार्टर्ड विमान का ब्लैक बॉक्स (Black Box)

अजित पवार का प्लेन बारामती एयरपोर्ट (Baramati Airport) पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ। हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार थे, उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर थे, एक अटेंडेंट, पायलट इन कमांड सुमित कपूर और फर्स्ट ऑफिसर शांभवी पाठक समेत कुल पांच लोग थे जिनकी मौत हो गई। यह प्राइवेट जेट वीएसआर वेंचर्स (VSR Ventures) कंपनी का था। अब जल्द ही यह पता लग जाएगा कि हादसे की असली वजह क्या थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) के सूत्रों ने कहा कि लेयरजेट विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है।

ब्लैक बॉक्स में ‘फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर’ और ‘कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर’ होता है जो हर गतिविधि दर्ज करता है।

ब्लैक बॉक्स (Black Box) एक ऐसा उपकरण होता है जिसमें विमान की हर गतिविधि दर्ज होती है। किसी भी विमान दुर्घटना के बाद ब्लैक बॉक्स ढूंढा जाता है, ताकि हादसे की असली वजह सामने आ जाए। इसे ब्लैक बॉक्स नाम दिया गया है, लेकिन यह एक नारंगी रंग का छोटा डिब्बा होता है। ब्लैक बॉक्स की डिजाइन ऐसी होती है कि किसी भी हादसे में सुरक्षित बच जाता है। विस्फोट, टक्कर, भीषण आग, हाई टेम्परेचर और पानी में भी यह सुरक्षित रहता है, इसमें विमान का डेटा (Flight Data) सुरक्षित रहता है। लेकिन सवाल यह है कि इस ब्लैक बॉक्स से क्या पता लगेगा?

एएआईबी और डीजीसीए की टीमें घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच (Investigation) कर रही हैं।

ब्लैक बॉक्स में विमान की सभी गतिविधियां स्टोर होती हैं। पायलट की बातचीत से लेकर एटीसी (Air Traffic Control) को भेजे गए संदेश; मतलब जब प्लेन क्रैश होने वाला था, उस दौरान पायलट ने क्या कहा था और एटीसी से पायलट की क्या बातचीत हुई थी। अगर विमान में कोई खराबी आई या फिर कुछ गड़बड़ी आई, तो उसका भी डेटा ब्लैक बॉक्स में स्टोर होता है। अब इसके मिलने के बाद अजित पवार के विमान हादसे की असली वजह सामने आ जाएगी। एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने इस विमान हादसे की जांच शुरू कर दी।

हादसे में अजित पवार समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई थी, अब एटीसी से हुई बातचीत आएगी सामने।

अधिकारियों ने कहा था कि फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर यानी ब्लैक बॉक्स से कई सारी अहम जानकारियां मिल जाएंगी। दूसरी तरफ जो घटनास्थल की तस्वीरें सामने आईं, वहां यह दिखा कि डीजीसीए और फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) के अधिकारी भी वहां पहुंचकर विमान हादसे की जांच कर रहे थे। फिलहाल मंत्रालय ने कहा है कि इस पूरे घटना की पारदर्शिता से और समयबद्ध तरीके से जांच होगी। 28 जनवरी को AAIB दिल्ली से तीन अधिकारियों की एक टीम और डीजीसीए के मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय से तीन अधिकारियों की दूसरी टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची थी।

नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने भरोसा दिलाया है कि तय समय सीमा के भीतर सभी निर्धारित मानक प्रक्रियाओं और नियमों का पालन करते हुए जांच पूरी होगी। यह जांच AAIB नियम 2025 के नियम 5 और 11 के तहत शुरू की गई है। अजित पवार की विमान हादसे में मौत के बाद उनकी अंत्येष्टि कर दी गई। हादसे में विमान में सवार सभी पांच लोग मारे गए, हालांकि उनके जो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर थे, उनकी अंत्येष्टि एक दिन पहले ही रात को कर दी गई थी। अजित पवार सबसे ज्यादा वक्त राज्य के डिप्टी सीएम (Deputy CM) रहे हैं।

विज्ञापन
Web Title: Ajit pawar plane crash black box of ajit pawars crashed plane found the secret of the plane crash will be revealed know what were the last words of the crew