India Infoline || Paytm के बाद अब इस कंपनी पर RBI का बड़ा एक्शन, नए गोल्ड लोन देने पर लगाई रोक
India Infoline || भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नए गोल्ड लोन (Gold Loan) जारी करने रोक लगा दी है.
Reserve Bank of India || भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के बाद अब एक और कंपनी पर बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी आईआईएफएल फाइनेंस (IIFL Finance) पर आरबीआई ने बहुत कुछ किया है। केंद्रीय बैंक ने आईआईएफएल को नए सोने के लोन देने से मना कर दिया है। RBI ने कहा कि आईआईएफएल फाइनेंस अपने वर्तमान सोना कारोबार को जारी रख सकता है।
केंद्रीय बैंक ने गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में सुपरवाइजरी चिंताओं को देखते हुए यह निर्णय लिया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि उसने यह कार्रवाई RBI Act 1934 की धारा 45 एल (1)(बी) के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए की है।
लोन टू वैल्यू रेश्यो में कमी || Reserve Bank of India ||
आरबीआई ने बताया कि 31 मार्च, 2023 तक आईआईएफएल की वित्तीय स्थिति का निरीक्षण किया गया था। आईआईएफएल फाइनेंस का लोन टू वैल्यू रेश्यो (LTV) कमजोर है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि ये क्रियाएं रेगुलेटरी उल्लंघन होने के अलावा ग्राहकों के हितों पर भी असर डालती हैं। केंद्रीय बैंक का कहना है कि कंपनी के कामकाज की एक विशेष जांच होगी, फिर प्रतिबंधों पर पुनर्विचार किया जाएगा।