Himachal News || मंगलवार रात का गहरी खाई में लुढ़की कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal News ||  बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के उपमंडल घुमारवीं पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गांव सोई टिक्कर के पास एक कार देर रात खाई में पलट गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया घुमारवीं पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गांव सोई टिक्कर के पास एक कार देर रात खाई में पलट गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

हादसे में मारे गए लोगों की पहचान सरवन कुमार (62) पुत्र सुखराम गांव सोई टिक्कर, श्याम सुंदर (60) निवासी दावला के रूप में की गई है जबकि घायल की पहचान राम पाली निवासी दाड़ी के रूप में हुई है, जिसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया है। बता दें कि ये लोग किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे और एक व्यक्ति को घर छोड़ने के लिए जा रहे थे। कार जब सोई टिक्कर के पास पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर होकर नाले में गिर गई।  हादसे में दो की मौ​के पर मौत हो गई। वहीं एक घायल हुआ है।  पुलिस ने हादसे के बाद मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हुआ है।

Himachal News || मंगलवार रात का गहरी खाई में लुढ़की कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत
Himachal News || मंगलवार रात का गहरी खाई में लुढ़की कार, दो लोगों की दर्दनाक मौत

Himachal Pradesh – हिमाचल प्रदेश,  Himachal News In Hindi, Latest हिमाचल प्रदेश न्यूज़, Shimla News In Hindi, Latest शिमला न्यूज़ Headlines, हिमाचल | Himachal, Himachal Pradesh Latest News Today – हिमाचल प्रदेश, himachal-pradesh News in Hindi (हिमाचल प्रदेश न्यूज़), Latest Himachal Pradesh News (हिमाचल प्रदेश समाचार), Latest Himachal Pradesh News in Hindi,