Himachal News: रात को घर में घुसकर नकाबपोश व्यक्ति ने दाग दी गोली, पुलिस ने चलाया सर्च अ​भियान

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के भराड़ी में अज्ञात व्य​क्ति ने घर में घुसकर चलाई गोली

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के पुलिस थाना भराड़ी में दायरे में आने वाले ग्राम पंचायत मैहरी काथला के कुलवाड़ी गांव में एक व्य​क्ति पर गोली चलाने का मामला सामने आया हुआ है। घटना बीते दिन देररात की बताई जा रही है। इस घटना को आंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात व्य​क्ति के ​खिलाफ मामला दर्जकर कर तलाश शुरू कर दी है।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश निवासी बिहार पिछले काफी सयम से कुलवाड़ी में एक किराये के घर प रहता है। वहीं दिन को मजदूरी करके अपना घर परिवार चलाया है। मंगलवार देर रात को जब वह मजदूरी करके अपने कमरे में आकर आराम कर रहा था तो बाहर से किसी ने उसका दरवाजा खटखटायाउसने दरवाजा खोला तो नकाब पहने हुए एक व्यक्ति ने उस पर गोली चला दी। गोली उसके कान के नीचे से होती हुई गुजर गई

जिससे उसे हल्की चोट आई है। गोली चलाने के बाद नकाबपोश आरोपी मौके से भाग गया। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। वहीं, सूचना मिलने पर भराड़ी थाना से टीम मौके पर पहुंची तथा शिकायतकर्ता के बयान दर्ज किए। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है। वहीं, ग्राम पंचायत प्रधान मैहरी काथला कांता शर्मा का कहना है कि गोली चलाने वाला व्यक्ति कोई प्रवासी ही लग रहा है। भराड़ी पुलिस मामले की जांच कर रही है।