Himachal Cabinet Decision || माइनिंग गार्ड के पदों पर निकली भर्ती, हिमाचल में साढ़े पांच साल के बच्चे को एडमिशन देने की मंजूरी
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal Cabinet Decision || हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बुधवार देरशाम को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है। जिसमें प्रदेश के सीएम ने वित्त वर्ष 2024-25 के बजट को मंजूरी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री सुक्खू 17 फरवरी को अपना दूसरा बजट सदन में पेश करेंगे। कैबिनेट ने इंडस्ट्री डिपार्टमेंट में 80 माइनिंग गार्ड भर्ती करने को मंजूरी प्रदान की। इनकी भर्ती वन मित्र की तर्ज पर की जाएगी। बताया जा रहा है कि माइनिंग गार्ड की भर्ती वन मित्र की तर्ज पर होगी। कैबिनेट बैठक में अर्बन लोकल बॉडी में प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सेल बनाने का निर्णय लिया। साथ ही शिमला से धर्मशाला के बीच एलायंस एयर की नई फ्लाइट शुरू करने को भी स्वीकृति दी है।
इसके लिए 31 जून तक हिमाचल सरकार और एलायंस एयर के बीच एमओयू साइन होगा। पहली में दाखिले को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा हुई है। पहली कक्षा में अब साढ़े पांच साल के बच्चे को भी दाखिला मिल सकेगा। इसको लेकर कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। दिसंबर महीने में हुई कैबिनेट बैठक में छह साल से कम उम्र के बच्चों को पहली कक्षा में दाखिला नहीं देने का निर्णय लिया था। हालांकि, दाखिला लेने की अवधि में कुछ छूट जरूर दी थी। अब इसमें सरकार ने संशोधन किया है। अब साढ़े पांच साल के बच्चे को दाखिला देने की मंजूरी दी गई है। कैबिनेट ने स्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एसआईडीसी) को सिविल वर्क करने के लिए अधिकृत कर दिया है।