Chamba News || चंबा में घराट से लौट रहे व्यक्ति की ढांक में गिरने से मौत, गेहूं पिसवाने के बाद लौट रहा था वापिस
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba News || चंबा: जिला चंबा के साहो तहसील के दायरे में एक व्यक्ति गेहूं पिसवाने के लिए घराट में छोड़कर घर लौटने वाले व्यक्ति की पांव फिसलकर ढांक में गिरने से मौत हो गई। मृतक को सुधिया गांव सरा डाकघर साहो तहसील और चंबा जिले का 43 वर्षीय जर्मो बताया गया है। चिकित्सक ने व्यक्ति को चंबा मेडिकल कॉलेज में मृत बताया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार, जर्मो सोमवार सुबह घराट से गेहूं लेकर आटा पिसवाने के लिए चला गया था। वह देर तक घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। परिजन जर्मो ढांक में अचेत मिले। उसका परिवार उसे मेडिकल कॉलेज चंबा ले गया। यहां कार्यरत चिकित्सक ने उसे मर चुका बताया। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि व्यक्ति की मौत बर्फ में पैर फिसलकर ढांक में गिरने से हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को दिया गया है।
विज्ञापन