Himachal Job || हिमाचल के इस जिला में भरे जाएंगे 300 पद 10वीं पास उम्मीदवार ऑनलाइन करें आवेदन
Himachal Job || जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पायनियर एंब्रायडरीज लि (Pioneer Embroideries Ltd, Khairi, Kala Amb), खैरी, कालाअंब जिला सिरमौर में 300 पद ट्रेनिज, कॉप्स वाइंडिंग, पीओवाई (POY) व एफडीवाई (FDY) ऑपरेटर तथा ट्रेनीज सुपरवाइजर के भरे जाएंगे। जिसके लिए 06 फरवरी, 2024 को प्रातः 10 बजे से उप रोजगार कार्यालय संगडाह में भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा।
क्या रहेगी आयु सीमा
District Employment Officer Sirmaur Jagdish Kumar ने बताया कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 40 के बीच होनी चाहिए।शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आठवीं, दसवीं पास से लेकर स्नातक व डिप्लोमा धारक पात्र हैं। दो से तीन साल का न्यूनतम अनुभव होना अनिवार्य है।
कैसे करें आवेदन
उन्होंने बताया कि रोजगार पंजीकरण पोर्टल eemis.nic.in पर इच्छुक आवेदक ऑनलाइन घर बैठे भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हेतु पोर्टल पर वीडियो Tutorial भी डाला हुआ है, जिसको देखकर रोजगार कार्यालय में पंजीकरण ऑनलाइन के माध्यम से स्वयं किया जा सकता है।
आवश्यक डॉक्यूमेंट्स (Imp. Documents)
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि साक्षात्कार वाले दिन उम्मीदवार दो पासपोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ ले कर आए। सभी इच्छुक आवेदक प्रातः 10 बजे, उप रोजगार कार्यालय संगडाह में 06 फरवरी 2024 को पहुंच कर इस मौके का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01702-222274 पर सम्पर्क कर सकते हैं।