Himachal News || पुलिसकर्मी ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मोके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

कांगड़ा ||  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले (Kangra district of Himachal Pradesh) के थाना डमटाल में चौकी ढांगूपीर के साथ लगते ढांगू रेलवे पुल पर एक पुलिस कर्मचारी ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर दी। सूचना मिलते ही राजपाल ठाकुर पुलिस चौकी ढांगूपीर का प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया । वहीं मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है।

घटनास्थल पर पुलिस ने सेवा राइफल की गोलियां और खाली खोल बरामद किए। राइफल में पांच गोली हैं। मृत पुलिसकर्मी की पहचान एचएएसआई विजय कुमार सीआरबी गार्द नंबर 1 पुत्र जैसी राम गांव त्यौड़ा तहसील इंदौरा कांगड़ा के रूप  में हुई है।पुलिस ने मामला दर्ज करके शव को नूरपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

विज्ञापन