Chamba Road Accident News || चंबा में गहरी खाई में लुढ़का टैंपो 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत, एक घायल

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Road Accident News || हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दायरे में आने वाले सलूणी उपमंडल के तेलका क्षेत्र में एक गाड़ी खाई में गिरी। इस वाहन हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार बजमौता-नेलणी सड़क मार्ग पर यह वाहन दुर्घटना शुक्रवार दोपहर उस वक्त हुई जब एक टैंपो एच.पी. 73ए 6461 नेलणी से नीचे की ओर आ रही थी कि नाले में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में दो लोग सवार थे जिसमें 24 वर्षीय रविंद्र गर्ग पुत्र रमेश कुमार निवासी गांव सरार डाकघर लिग्गा तहसील सलूणी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

गाड़ी में सवार दूसरे व्यक्ति की पहचान राहुल ठाकुर पुत्र तुला राम गांव पधर के रूप में हुई जो इस वाहन दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। गाड़ी गिरने की जैसे ही स्थानीय लोगों को वाहन दुर्घटना का आभास हुआ तो तुरंत मौके पर पहुंची तो साथ ही पुलिस चौकी तेलका को सूचित किया। तेलका चौकी के प्रभारी लियाकत अली अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

 

स्थानीय लोगों की मदद से शव को खाई से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया तो साथ ही घायल को भी उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ सलूणी राजन शर्मा ने बताया कि पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

विज्ञापन