Chamba Pangi Govt. Job || पांगी में वन मित्र भर्ती की आवेदन तिथि बढ़ी,12वीं पास युवाओं को मिलेगी नौकरी
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba Pangi Govt. Job || जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में वन मित्र के 21 पदों को भरने की प्रक्रिया विभाग की ओर से शुरू कर दी गई है। प्रदेश के जनजाजीय क्षेत्रों में वन मित्र की भर्ती आवेदन 15 जनवरी 2024 तक कर सकते है। पांगी घाटी के 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहेरा मौके है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में पांगी, भरमौर में लाहुल में तिथी बढ़ाई गई है।
इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलो में इस तिथि पुरानी वाली डेट तक ही आवेदन किया जाएगा। पांगी में तीन रेंज कार्यालय है, जहां पर अभियार्थियों को आवेदन करना है। जिनमें साच, पुर्थी व किलाड़ है। अभ्यर्थी अपनी बीट के रेंज कार्यालय मं ऑफलाईन आवेदन कर सकता है। वहीं ऑनलाईन आवेदन करने के लिए विभाग की ऑफिश्यल वेबवाईट पर जाकर करना होगी। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एसडीएम पांगी की अध्यक्षता गठित कमेटी द्वारा इंट्रव्यू लिया जाएगा। जिसके आधार पर 10 नंबर इंटरव्यू का दिया जाएगा। वहीं अभ्यर्थी की फिटनेस पर ही चयन होगा।
विज्ञापन