पांगी के इन दुकानदारों को अंतिम चेतावनी, किराया न देने पर 14 दिसंबर को दुकानों पर लगेगा ताला

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

पांगी: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी में आवासीय आयुक्त एवं अध्यक्ष विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरन (साडा ) किलाड़, रितिका जिंदल की अध्यक्षता में आज पुस्तकालय भवन किलाड़ में बैठक का आयोजन किया गया जिसमे वित्तीय वर्ष 2022-23 में आय व्यय का अवलोकन किया गया व 2023-24 के कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा उपरांत अनुमोदन किया गया । इस दौरान साडा क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा स्थापित स्ट्रीट लाइट्स के स्थान पर 50 सोलर स्ट्रीट लाइटस लगवाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने कड़े निर्देश करते हुए कहा है

की विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) किलाड़ के अधीन दुकानों में जिन दुकानदारों ने अपना बकाया राशि व दुकान का किराया समय पर जमा नहीं करवाया है उन दुकानदारों पर कानूनी कार्यवाही के तहत 14 दिसम्बर को दुकान पर ताला लगा दिया जाएगा व 21 दिसम्बर को सामान नीलाम कर किराया वसूल किया जाएगा। बैठक में माल रोड में दो सुलभ शौचालय बनवाने व स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों को बाज़ार दिलवाने हेतु बंधन विकास केंद्र खोलने के लिए भी दुकाने दिलवाने की बात कही। उन्होंने टेक्सी स्टैंड किलाड़ में रेट लिस्ट लगवाने के निर्देश भी दिए।

बैठक में खंड विकास अधिकारी को स्वच्छ भारत मिशन के तहत कूड़ा निष्पादन संयंत्र बनाने हेतु भूमि चयन व अन्य जरूरी कार्यवाही करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम पांगी रमन घरसंगी, तहसीलदार पांगी शांता कुमार, बीडीओ पांगी सुरजीत सिंह मेहता, बीएमओ पांगी सुभाष ठाकुर, अधिशाषी अभियंता विद्युत् विभाग संतोष शर्मा, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति राम रत्न शर्मा, डीफओ पांगी सचिन शर्मा, एआरओ ललित नारायण शर्मा व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे

विज्ञापन