Chamba Pangi News || पांगी में  स्वीप कार्यक्रम के तहत SDM रमन घरसंगी ने विद्यार्थियों को बताई मतदान की महत्वता

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Chamba Pangi News || पांगी || व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम, जिसे स्वीप के नाम से जाना जाता है के अंतर्गत राजकीय ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांगी में कार्यक्रम आयोजित किया गए, इस दौरान सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी(एसडीएम) पांगी, रमन घरसंगी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को अपने वोट की महत्वता को समझाते हुए 18-19 आयु वर्ग के पात्र मतदाताओं से अपना वोट बनाने

की अपील की व यह जानकारी अपने आसपास भी लोगों के साथ साझा करने व वोट डालने के लिए जागरूक करने की बात कही, इस दौरान फॉर्म नंबर 6 भी वितरित किए गए व पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की जिसमे छात्रों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जीएसएसएस सेचु नाला और जीएसएसएस पुर्थी में भी बच्चों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी स्वीप, भाग सिंह राणा प्रधानाचार्य जीएसएसएस सेचूनाला,सुरेंदर कुमार, लिपिक उपमंडलीय निर्वाचन कार्यालय व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे

विज्ञापन