हिमाचल में आठ माह की गर्भवती महिला ने उठाया खौफनाक कदम, पति से कहासुनी के बाद दी जान
न्यूज हाइलाइट्स
नंगल। हिमाचल के ऊना जिला (Una district of Himachal) के साथ लगते नंगल में एक महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला यह खौफनाक कदम पति से हुई कहासुनी के बाद उठाया। मृतक महिला आठ माह की गर्भवती थी। महिला की मौत से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक शादी समारोह में जाने के लिए पति पत्नी के बीच कहासुनी हुई थी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
नंगल के मोजोवाल में महिला ने की आत्महत्या (suicide)
मिली जानकारी के अनुसार नंगल के पास गांव मोजोवाल में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। महिला के मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर उनकी बेटी को परेशान करने के गंभीर आरोप लगाए हैं और पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। मृतका के पति ने बतया कि शादी समारोह में जाने के लिए उसकी पत्नी पूजा के साथ मामूली सी कहासुनी हुई थी।
महिला और उसके गर्भ में पल रहे आठ माह के बच्चे की भी हुई मौत
मृतक पूजा आठ माह की गर्भवती थी, महिला द्वारा फंदा लगाने से उसके गर्भ में बच्चे की भी मौत हो गई। इसकी पुष्टि सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने की है। मृतक पूजा के पति राहुल ने बताया कि पूजा की रिश्तेदारी में एक शादी समारोह था। पूजा वहां जाने की जिद करने लगी। इस पर राहुल ने उसे शाम को शादी में जाने की बात कही और खुद अपने बालों की कटिंग करवाने के लिए बाजार चला गया।
इसी बीच उसे घर से फोन आया, जिसमें पूजा द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिली। हालांकि पूजा को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने पूजा और उसके बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी नंगल पुलिस को दी गई। जिस पर नया नंगल पुलिस चौकी के प्रभारी संब इंस्पेक्टर सरताज सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी।
विज्ञापन