पांगी : पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ में 6वां विशाल भंडारा परघवाल कमेटी की ओर से कल यानि सोमवार को आयोजित, आज सफाई व्यवस्था में जुटा परघवाल कमेटी,
जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी के मुख्यालय किलाड़ में पिछले 6 वर्षों से लगातार परघवाल कमेटी की ओर से नवरात्रों के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस भंडारे का आयोजन कल यानि सोमवार को आयोजित किया जाएगा।
रविवार को कमेटी के सदस्यों द्वारा किलाड़ बस अड्डे की सफाई की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए परघवाल कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि कमेटी की ओर से नवरात्रों के शुभ अवसर पर पिछले 6 वर्षों से विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। हर साल के भांति इस वर्ष में कल सोमवार को इस भंडारे का आयोजन मुख्यालय किलाड़ में स्थित बस अड्डे में किया जा रहा है। उन्होंने पांगी घाटी के सभी भक्तजनों व लोगों से आग्रह किया है कि कल 11:00 बजे भंडारे में शामिल होकर मां वालीन वासनी का प्रसाद जरूर ग्रहण करें।