Chamba Pangi News: पांगी: जिला चंबा (Chamba) के जनजातीय क्षेत्र पांगी (Pangi) के ग्राम पंचायत फिंडरू (Findru) में स्थित देसी और अंग्रेजी शराब (Liquor) के ठेके को बंद कराने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सोमवार को महिला मंडल फिंडरू (Findru Mahila Mandal) ने प्रधान सलोचना देवी की अगुवाई में आवासीय आयुक्त (Resident Commissioner) रमन घरसंघी को एक ज्ञापन सौंपा।
महिलाओं ने प्रशासन को साफ चेतावनी दी कि अगर 15 दिनों के भीतर यह शराब का ठेका बंद नहीं किया गया तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन होगा। महिला मंडल फिंडरू की सभी महिलाएं मुख्यालय किलाड़ में आवासीय आयुक्त कार्यलय बहाल विरोध प्रदर्शन शुरू कर देगी। इस दौरान महिलाओं ने बताया के पिछले कई सालों से शराब का ठेका पंचायत में होने के कारण युवा वर्ग के लोग नशे (Addiction) के आदी होने लगे। देर रात तक शराबियों (Drunkards) का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे महिलाओं और बच्चों को परेशानी हो रही है।
[videopress TucVrOT3]
अगर प्रशासन ठेका बंद नहीं करता तो हम मजबूरन सड़क पर उतरकर प्रदर्शन (Protest) करेंगे। फिंडरू के सेरी (Seri) में स्थित इस ठेके के आसपास गंदगी (Garbage) का अंबार लगा रहता है। हर जगह टूटी बोतलें (Broken Bottles) और शराब की खाली बोतलें (Empty Liquor Bottles) बिखरी रहती हैं। जिससे स्थानीय पर्यावरण (Environment) को नुकसान हो रहा है।