हिमाचल को पंजाब बनने से कैसे रोका जाए, चिट्टे के इस चलने से रोकने के लिए ऐसे करें कंप्लेंट

Published On:

सारांश:

आप घर में बैठे-बैठे इन ​चिट्टा तस्करों को अरेस्ट करवा सकते है। सबसे पहले आप यह नंबर नोट कीजिए 9459100100 यह हिमाचल पुलिस का व्हाट्सएप हेल्पलाइन कंप्लेंट नंबर है।........

धर्मशाला: हिमाचल में इस दिन ​चिट्टा का व्यपार जोरो से चला हुआ है। सोशल मीडिया पर हर दिन कई वीडियो वायरल हो रहे है। कहीं पुलिस चिट्टा  तस्कारों को दबोचा रही है तो कहीं चिट्टे की लत लगे युवा चिट्टे का सेवन कर रहे है। आज की इस पोस्ट में हम इन चीता तस्करों गिरफ्तार करना चाहते है तो यह जानकारी आपके लिए बेहद खास है और आप भी हिमाचल को पंजाब होने से बचा सकते है।

हिमाचल को चिट्टे के इस चलने से रोकने के लिए कैसे कंप्लेंट करें 

आप घर में बैठे-बैठे इन ​चिट्टा तस्करों को अरेस्ट करवा सकते है। सबसे पहले आप यह नंबर नोट कीजिए 9459100100 यह हिमाचल पुलिस का व्हाट्सएप हेल्पलाइन कंप्लेंट नंबर है।  यानी आपको यह नंबर अपनी फोन में सेव करना है नशा तस्करी करने वालों की तस्वीर और सबूत वाली वीडियो को इस नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए सेंड करना है। जिसमें आपकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी। इसमें आप आरोपी का नाम पता और उससे संबंधित जानकारी लिखकर भेजनी है। वहीं आप अपने जिले के जिला कंट्रोल रूम में फोन लगाकर टेलीफोन के लिए भी अपनी कंप्लेंट रजिस्टर करवा सकते हैं। इसके लिए आपको हिमाचल पुलिस की ऑफिशयल बेवसाईट से हर जिले की एरिया वाइज पुलिस स्टेशन और वहां पोस्टेड ऑफिसर्स के कॉन्टेक्ट्स नंबर बड़े आसानी से मिल जाएंगे।

कैसे करें कंप्लेंन

  1. व्हाट्सएप हेल्पलाइन के माध्यम से 9459100100
  2. हिमाचल पुजिस की अधिकारिक मेल आईडी ancpol-phq-hp@hp.gov.in
  3. इसके अलावा आप हिमाचल पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर वहां से अपने जिले के एरिया वाइज पुलिस थानों व पुलिस स्टेशनों के नंबर निकाल सकते हैं और आप आसानी से कंप्लेंट कर पाओगे आपकी कंप्लेंट दर्ज करने के बाद आपकी जानकारी गुप्त रखी जाएगी
डिस्क्लेमर:हमने इस लेख और हमारे सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दी गई जानकारी की सत्यता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किए हैं। यह जानकारी बड़े मीडिया हाउस से प्राप्त और सत्यापित है। किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया, शिकायत या प्रश्न के लिए कृपया हमें webinshot@gmail.com पर संपर्क करें।
Next Story