Chamba News: चंबा में 12.10 ग्राम चिट्टे के साथ पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार 

An image of featured content फोटो: PGDP

Chamba News:  चंबा : पुलिस थाना सदर चंबा की टीम ने चंबा बनीखेत मार्ग पर वर्षाशालिका मुकरेठी में नाकाबंदी के दौरान तीन युवकों को 12.10 ग्राम चिट्ठा/हीरोइन सहित गिरफ्तार करने की सफलता हासिल की है। गौर हो कि जब थाना सदर की टीम ने मुकरेठी में नाकाबंदी की थी तो उसी दौरान वहां से गुजर रही । गाड़ी नंबर एचपी 47-6194 को रूटीन चैकिंग के लिए रूकवाया गया।
जिसमें सवार तीन युवकों में प्रवीण कुमार पुत्र अमर सिंह गांव लुठनू डाकघर बाथरी तहसील डलहौजी जिला चंबा, जोरावर सिंह पुत्र अमरजीत सिंह गांव जीतोसर्जा तहसील बटाला जिला गुरदासपुर पंजाब, हरप्रीत सिंह पुत्र लखविंदर सिंह गांव जीतोसर्जा तहसील बटाला जिला गुरदासपुर पंजाब की वाहन की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 12.10 ग्राम चिट्ठा/हीरोइन सहित गिरफ्तार किया गया। मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की है।
Topics:
Next Story