Top 10 ODI Batsmen in Run Chase: नई दिल्ली: वनडे (ODI) क्रिकेट में रन चेज (Run Chase) करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो यह लिस्ट काफी दिलचस्प है। इस लिस्ट में भारत (India) के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम सबसे ऊपर है। उन्होंने 236 मैचों में 8720 रन बनाए हैं। उनके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम आता है, जिन्हें दुनियाभर में चेज मास्टर (Chase Master) कहा जाता है। विराट ने 163 वनडे मैचों में 7857 रन बनाए हैं। अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहुंच गए हैं। उन्होंने 152 वनडे मैचों में 6026 रन बनाए हैं।
रन चेज के टॉप 10 बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) – 236 मैच, 8720 रन
- विराट कोहली (Virat Kohli) – 163 मैच, 7857 रन
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) – 152 मैच, 6026 रन
- सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) – 214 मैच, 5742 रन
- जैक कैलिस (Jacques Kallis) – 169 मैच, 5575 रन
- क्रिस गेल (Chris Gayle) – 153 मैच, 5559 रन
- ब्रायन लारा (Brian Lara) – 162 मैच, 5425 रन
- कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) – 175 मैच, 5400 रन
- सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) – 153 मैच, 5231 रन
- महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) – 197 मैच, 5150 रन
विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन वनडे (ODI) में शानदार रहा है। रन चेज (Run Chase) में उनकी औसत भी काफी अच्छी है। अगर वे अगले कुछ साल तक इसी फॉर्म में खेलते रहे तो वे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।