WhatsApp Facebook Twitter YouTube Instagram
Pangi Ghati Danik Logo

Answer Sheet Viral Post: आंसर शीट के आखिरी पन्ने पर बच्चे ने लिखा फिल्मी डायलॉग, Video देख लोगों ने कही ये बात

फोटो: PGDP

Answer Sheet Viral Post: पत्रिका वायरल डेस्क:  इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर हर दिन कुछ न कुछ नया वीडियों वायरल (Viral) होता रहता है। कभी कोई फोटो (Photo) चर्चा में आ जाती है। तो कभी कोई वीडियो (Video) लोगों के बीच वायरल हो जाती है। वहीं इन दिनों से स्कूल के बच्चे की द्वारा दिया गया पेपर शीट वायरल हो रही है। वहीं अभी तक लाखों यूजर्स के बीच यह वीडियो पहुंच गया है। वीडियों वायरल होने के बाद सभी लोगों का ध्यान खींचा चला आ रहा है। अगर आप भी सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव रहते हैं, तो आपने जरूर कई वायरल पोस्ट (Viral Post) देखे होंगे।

वायरल वीडियो में क्या है खास?
वायरल (Viral) हो रहे इस वीडियो (Video) में दिखाया गया है कि एक शख्स किसी स्टूडेंट (Student) की आंसर शीट (Answer Sheet) चेक कर रहा है। वह वीडियो बनाने वाले को पास बुलाकर उस पेपर (Paper) पर फोकस (Focus) करवाता है। फिर वह कहता है, “इस बच्चे ने अब तक सभी सवाल सही हल किए हैं। यह आखिरी सवाल है और इसका जवाब भी सही है।” इसके बाद वह आंसर शीट (Answer Sheet) के लास्ट पेज (Last Page) पर लिखा एक फिल्मी डायलॉग (Filmy Dialogue) दिखाता है। बच्चे ने लिखा था, “जीतने का मजा तभी आता है जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हों।” यह देखकर वह टीचर (Teacher) उसे 80 में से पूरे 80 नंबर दे देता है।

यूजर्स के मजेदार रिएक्शन
इस वीडियो (Video) को एक्स (X) प्लेटफॉर्म पर @Prof_Cheems नाम के अकाउंट (Account) से पोस्ट (Post) किया गया है। वीडियो (Video) के कैप्शन (Caption) में लिखा गया, “डिफाइन औरा।” खबर लिखे जाने तक इस वीडियो (Video) को 2 लाख 92 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

Next Story