Chamba Pangi News: पांगी: जनजातीय क्षेत्र (Tribal Area) पांगी (Pangi) में हुई भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) के बाद बिजली आपूर्ति (Electricity Supply) बुरी तरह प्रभावित हो गई है। वर्तमान में 14 ट्रांसफॉर्मर (Transformers) ठप पड़े हैं, जिससे घाटी के कई गांव अंधेरे में डूब गए हैं। पुर्थी और साच घराट पावर हाउस (Power House) में पानी की कमी के कारण केवल एक-एक मशीन ही काम कर रही है।
बर्फबारी और भूस्खलन (Landslide) से बिगड़ी स्थिति
बर्फबारी (Heavy Snowfall) के बाद जगह-जगह हुए भूस्खलन (Landslide) ने घाटी (Valley) में बिजली व्यवस्था (Electricity System) को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। पांगी (Pangi) में कुल 78 ट्रांसफॉर्मर (Transformers) हैं, जिनमें से 14 अब तक बंद पड़े हुए हैं, जिससे स्थानीय लोगों (Local People) को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर अधिशासी अभियंता (Executive Engineer) सुनील चंदेल ने बताया कि जैसे ही मौसम (Weather) साफ होता है तो सभी ट्रांसफॉर्मर (Transformers) को चालू कर दिया जाएगा।
जनजातीय क्षेत्र के विभिन्न रूटों पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ गई है। एचआरटीसी प्रबंधन ने बिगड़ते मौसम को देखते हुए मंगलवार देर रात तक विभिन्न रूटों पर भेजी गई बसों को किलाड़ मुख्यालय में वापस बुला लिया। जिससे किसी प्रकार की कोई दिक्कत सामने ना आए। बुधवार कल सुबह से ही घरों की छत्तों पर गिरी बर्फ को हटाने में लोग जुटे दिखे।