Pangi Weather: पांगी में मौसम ने बदली करवट, किलाड़ में बर्फबारी का दौर शुरू
न्यूज हाइलाइट्स
Pangi Weather: रविवार को पांगी घाटी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली हुृई है। जिससे क्षेत्र में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया। शाम करीब 5 बजे किलाड़ और आसपास के इलाकों में जहां तेज हवाओं के साथ बर्फबारी का दौर शुरू हुआ है। वहीं ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी ने ठंड को और बढ़ा दिया। मौसम विभाग ने पहले ही बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था, जो सही साबित हुआ। अगर भारी बर्फबारी का दौर जारी रहता है, तो लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो सकता है। वहीं खबर लिख जाने तक मुख्यालय किलाड़ में एक इंच के करीब बर्फबारी हो चुकी है। वहीं उपरले क्षेत्रों में पांच इंच से लेकर एक फीट के करीब बर्फबारी हो चुकी है।
दूरदराज के गांवों में बढ़ीं समस्याएं
पांगी के दूर-दराज गांवों में यदि कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है, तो उसे अस्पताल पहुंचाना बेहद चुनौतीपूर्ण हो जाता है। सड़कों के बंद होने से लोग मरीज को पीठ पर उठाकर बर्फ हटे स्थान तक पहुंचाते हैं। इसके बाद किलाड़ अस्पताल तक वाहन का सहारा लिया जाता है। आवासीय आयुक्त रमन घरसंगी ने बताया कि घाटी में मौसम के बिगड़ते हालात को देखते हुए सभी विभागों को अलर्ट पर रखा गया है। उन्होंने स्थानीय लोगों को घरों में ही रहने और किसी भी परेशानी पर तुरंत प्रशासन को सूचित करने की अपील की है।
विज्ञापन