General Knowledge Trending Quiz : आखिर, दुनिया की वो कौन सी चीज है, जो पानी में डालने पर गर्म हो जाती है?

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

General Knowledge Trending Quiz :  क्विज एक प्रणाली है, जिसमें बड़े और बच्चे खेल-खेल में जानकारी प्राप्त करते हैं। इससे लोगों का सामान्य ज्ञान बढ़ता है, साथ ही इसके प्रश्न आम जीवन (life)  में और प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत फायदेमंद (beneficial) हो सकते हैं। आज हम आप से कुछ ऐसे ही विशिष्ट प्रश्न (specific question) पूछेंगे और उनके उत्तर भी देंगे।आजकल, लोग ज्ञान को बढ़ाने के लिए कई तरीके अपना रहे हैं। क्विज इनमें से सबसे आधुनिक और प्रभावी (modern and effective)  है। यह लोगों की सामान्य ज्ञान (General Knowledge) को मजबूत करता है और उनका सामना ऐसे प्रश्नों से करता है जो उनकी समझ से परे हैं। परीक्षा के प्रश्नों की एक विशिष्ट विशेषता (distinctive feature) यह है कि उनके उत्तर अतरंगी होते हैं। 

सवाल 1 – आखिर शेर से पहले जंगल का राजा किसे कहा जाता था?
जवाब 1 – दरअसल, शेर से पहले हाथी को जंगल का राजा (Before the lion, the elephant became the king of the jungle.) कहा जाता था.

सवाल 2 – क्या आप जानते हैं कि आखिर बल्ब का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब 2 – बता दें कि बल्ब का अविष्कार अमेरिका में थॉमस अल्वा एडीसन (Thomas Alva Edison in America) द्वारा किया गया था.

सवाल 3 – आखिर वो कौन सा जानवर है, जिसका दूध इंसान नहीं पचा सकता है?
जवाब 3 – दरअसल, शेरनी (Lioness) वो जीव है, जिसका दूध इंसान नहीं पचा सकता है.

सवाल 4 – बताएं आखिर पूरी दुनिया में किस देश के लोग सांड से लड़ते हैं?
जवाब 4 – बता दें कि स्पेन (Spain) वो देश है, जहां के लोग सांड से लड़ते हैं. यह एक तरह का खेल है, जो स्पेन का राष्ट्रीय खेल भी है.

सवाल 5 – क्या आप बता सकते हैं कि काला गुलाब पूरी दुनिया में कहां पाया जाता है? 
जवाब 5 – दरअसल, काला गुलाब (black rose) पूरी दुनिया में केवल तुर्की (Türkiye) में पाया जाता है.

सवाल 6 – बताएं आखिर भारत रत्न पुरस्कार पर कौन सी आकृति बनी हुई है?
जवाब 6 – बता दें कि भारत रत्न पुरस्कार पर सूर्य की आकृति (sun shape) बनी हुई है.

सवाल 7 – आखिर, दुनिया की वो कौन सी चीज है, जो पानी में डालने पर गर्म हो जाती है? 
जवाब 7 – दरअसल, बिना बुझा चूना (Quick Lime) दुनिया की इकलौती वो चीज है, जो पानी में डालने पर गर्म हो जाता है.

विज्ञापन