Chamba News: मणिमहेश यात्रा से लौट रहे हैं श्रद्धालु पर पत्थर गिरने से दर्दनाक मौत
न्यूज हाइलाइट्स
Chamba News: भरमौर: उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा के दौरान मंगलवार को एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। श्रद्धालु पर पत्थर गिरने से उसकी मौत हुई है। उधर जैसे ही रेस्क्यू टीम को घटना की सूचना मिली तो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर श्रद्धालु को घायल अवस्था में भरमौर अस्पताल लाया जा रहा था। लेकिन बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार की है जब 45 वर्षीय सुरेश उर्फ लकी पुत्र केसर सिंह निवासी गांव ख्याला जिला पठानकोट मणिमहेश यात्रा में आया हुआ था ।
जन्माष्टमी स्नान के बाद वापस लौट रहा था बीच रास्ते में अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया । वहीं जैसे ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने श्रद्धालु को घायल अवस्था में उपचार के लिए भरमौर अस्पताल की ओर लाया जा रहा था। श्रद्धालु के बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। एसडीएम भरमौर ने बताया कि यात्रा के दौरान एक श्रद्धालुओं पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से उसकी मौत हो गई है । फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भरमौर अस्पताल पहुंचाया हुआ है जहां पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद सब परिजनों को सौंप दिया जाए।
विज्ञापन