Jio New Recharge Plan || Jio ने अपने सभी रिचार्ज प्लान में दिया झटका, लेकिन इस प्लान में मिलेगी छूट

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Jio New Recharge Plan || नई दिल्ली: हाल ही में देश के सभी बड़ी तीन TELYCOM कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगी कर दिए हैं। जिओ समेत एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने अपने सभी रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए है इसमें POSTPAID के साथ में प्रीपेड प्लान भी शामिल है। लेकिन जिओ के यह 8 प्लान मिलने वाले है जो आज भी ऐसे हैं, जिनकी कीमत में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। आज हम इस ARTICAL के माध्यम से जियो के इन्हीं जो प्लान के बारे में चर्चा करेंगे।

पहला . 149Rs वाला प्रीपेड प्लान
JIO कंपनी ने 149 रुपए वाले प्लान में कीमत मे किसी भी प्रकार का बदलाव नही किया है। जिओ ने ONLY इस प्लान के अंदर वैलिडिटी को 20 दिन से घटाकर 14 दिन कर दिया है। इस प्लांट के अंतर्गत CUSTOMOR को 1GB डाटा पर डे के साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS पड़ेने की सुविधा भी मिलती है।

179Rs वाला प्रीपेड प्लान
जिओ कंपनी ने अपने 179 रुपए वाले PLAN को महंगा नहीं किया है। बल्कि इस प्लान को 24 दिन वैलिडिटी से घटाकर 18 दिन कर दिया गया है। इस PLAN मे 1GB डाटा अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS PER DAY की सुविधा मिलती है।

199Rs वाला प्रीपेड प्लान
जिओ ने अपने 199 वाले प्लान में भी CHANGE नहीं किया है। इस प्लान की वैधता आप केवल 18 दिन की रह गई है। इस प्लान के में ग्राहकों को जिओ की तरफ से 1.5 जीबी डाटा पर डे के साथ में 100 एसएमएस और UNLIMTED कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।199Rs वाला प्रीपेड प्लान
जिओ ने अपने 199 वाले प्लान में भी बदलाव नहीं किया है। इस प्लान की वैधता ONLY 18 दिन की रह गई है। इस प्लान से ग्राहकों को JIO की तरफ से 1.5 जीबी डाटा पर डे के साथ में 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।

199Rs वाला प्रीपेड प्लान
जिओ ने अपने 199 वाले प्लान में भी बदलाव नहीं किया है। इस प्लान की वैधता आप केवल 18 दिन की रह गई है। इस PLAN  में ग्राहकों को जिओ की तरफ से 1.5 जीबी DATA PER DAY के साथ में 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है

विज्ञापन