Success Story || दर्जी की बिटिया ने छू लिया ‘आसमान’, गरीबी से उठकर बनी जज
न्यूज हाइलाइट्स
Success Story || जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले की रहने वाली Bhawna Kesar ने मिडिल क्लास से उठकर अपने परिवार का नाम रोशन किया हुआ है। Bhawna Kesar ने पूरे जम्मू कश्मीर में ऐसा कारनामा करके दिखाया कि आज पूरे जिले में उनके नाम की चर्चा हो रही है दरअसल Bhawna Kesar ने इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की हुई की जज की उपाधि हासिल की हुई है। Bhawna Kesar के पिता राजौरी के नौ शहर में दर्जी की दुकान चलाते हैं और मां हाउसवाइफ है वही आपको बता दें की Bhawna Kesar ने अपनी 12वीहं में तक की पढ़ाई टीएमपी स्कूल नो शहर से हासिल की हुई है
उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ चली गई थी वहीं से पढ़ाई पूरी करने के बाद Bhawna Kesar ने वापस जम्मू आ गई Bhawna Kesar की कड़ी मेहनत और अपने महाभारत के आशीर्वाद पर अपना सपना साकार किया हुआ है और मौजूदा समय में Bhawna Kesar जज के पद पर मौजूद है Bhawna Kesar जज बनने के बाद जब पहली बार अपने शहर पहुंची तो परिजनों ने पूरे मोहल्ले के साथ फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया। Bhawna Kesar ने एक मीडिया हाउस में बयान देते हुए कहा कि उसे बेहद खुशी हो रही कि उसने अपने मां-बाप का सपना पूरा किया हुआ है वही अपनी इस कामयाबी का पूरा श्री अपने माता-पिता को दिया हुआ है उन्होंने बताया कि यदि उसके माता-पिता का सहयोग नहीं होता तो आज वह इस मुकाम पर नहीं पहुंचती Bhawna Kesar ने बताया कि जहां बेटियों को पढ़ने से जो अभिभावक कतराते हैं उनके लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।
भावना केसर की कामयाबी के पीछे कौन?
भावना केसर ने आगे कहा कि परिवार वालों ने मुझे कभी भी पढ़ाई को लेकर पीछे नहीं रहने दिया. मुझे मेरे माता-पिता पर गर्व है. मैं अपने आपको खुशकिस्मत समझती हूं कि इस परिवार में पैदा हुई. परिवार वालों ने हर वक्त मेरा सहयोग किया और मुझे आगे पढ़ने के लिए प्रेरित किया. मेरे आदर्श और प्रेरणास्रोत मेरे माता-पिता हैं. मेरे परिवार वाले हैं. उनकी मदद से ही आज मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं.
विज्ञापन