Election Quiz || आईफोन 15 जीतने का बंपर ऑफर, इस न्यूज पेपर ने चलाया Quiz कंपटीशन

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

नई दिल्ली:  भारत के सबसे बड़े समाचार पत्र व डिजिटल प्लेटफॉर्म hindustan  की ओर से चुनावी चतुर क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया है जिसमें आपको बेहद आसान सवालों के जवाब देने होंगे। यदि आपके सवालों का जवाब सही होते हैं तो आपको आईफोन जीतने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है यदि आप ही इस कंपटीशन में भाग लेना चाहते हैं तो बने रहिए हमारे इस कंटेंट के आखिर तक हम आपको स्टेप बाय स्टेप इस कंपटीशन में हिस्सा लेने के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

दरअसल हिंदुस्तान के सबसे बड़े अखबार हैं वह इंडियन एक्सप्रेस की ब्रांच hindustanने अपने यूजर्स के लिए एक बंपर ऑफर चलाया हुआ है यदि आप इस ऑफर में भाग लेते हैं तो आपको आईफोन जीतने का मौका मिल सकता है इस क्विज कंपटीशन में आपसे चार आसान से चावन को लेकर सवाल पूछे जाएंगे यदि आप उनके सही और सटीक जवाब देते हैं तो आपको कंपनी की ओर से आईफोन गिफ्ट किया जाएगा इसके अलावा आपको अमेजॉन पर निशुल्क शॉपिंग करने का कार्ड भी दिया जाएगा।

चुनावी चतुर क्विज || Election-quiz livehindustan.com

चुनावी चतुर क्विज सीरीज में हम रोज आपसे तीन सवाल पूछेंगे, जिनका सही जवाब देने वाले 10 विजेताओं को एमेजॉन के गिफ्ट वाउचर्स मिलेंगे। इस क्विज को इस तरह से तैयार किया गया है कि जो जितना खेलेगा उतना फायदे में रहेगा। आपके रोज जीतने की संभावना तो रहेगी ही, इसके अलावाप्रतिदिन का स्कोर टोटल स्कोर में जुड़ेगा और लीडर बोर्ड में टॉप पर रहने वाले को एक आईफोन और 10 हजार के वाउचर के अलावा भी बहुत कुछ मिलेगा। इसलिए खुद भी खेलें और अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ भी शेयर करें।
 
  • सबसे पहले आप इस लिंक पर ​क्लिक करें। यहां ​क्लिक करें 
  • इसके बाद यहां पर पूछे सवालों का जबाव दें
  • इसके बाद आपे आपकी कुछ डिटेल मांगी जाएगी।
  • डिटेल भरने के बाद आपसे सामने आपका रिर्जट आएगा।