Himachal Weather Update || हिमाचल में बिगड़ा मौसम का मिजाज, बारिश-बर्फबारी के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी 

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Weather Update ||  हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर आज यानी 19 अप्रैल को मौसम में करवट ली हुई है। प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश व बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश में जैसे ही पहले चरण की गर्मी शुरू हुई तो मौसम ने भी करवट ले ली।  वहीं मौसम विज्ञान केंद्र ​शिमला के अनुसार 19 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई हुई है। मौसम विभाग के अनुसार श्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से से मौसम में बदलाव आया हुआ है।

वहीं 19 अप्रैल को प्रदेश भर में मौसम खराब रहने के साथ कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है। इसके अलावा लाहौल स्पीति के ऊपरले क्षेत्रों  में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। इसको लेकर प्रदेश भर के ज्यादा इलाकों में येलो अलर्ट और कुछ इलाकों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है. इस दौरान प्रदेश में बारिश बर्फबारी के साथ-साथ तूफान की भी संभावना है. सुरेंद्र पॉल ने बताया कि 19 से 23 अप्रैल तक बारिश, बर्फबारी और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी किया है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति समेत शिमला, मंडी, कुल्लू और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इस दौरान बर्फबारी और अन्य क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ की संभावना है।