दो किलो अफीम के साथ रंगे हाथों दबोचा आरोपी, नाकाबंद के दौरान पुलिस को मिली सफलता ।। Himachal Kullu News

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Himachal Kullu News कुल्लू पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा (Sakshi Verma) ने बताया कि एसटीएफ कुल्लू की टीम बानधार केंची में नाकाबंदी कर रही थी इसी दौरान एक व्यक्ति से 1.980 किलोग्राम अफीम (opium) बरामद हुई।

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के दायरे मं आने वाले उपमंडल आनी पुलिस ने एक को भारी मात्रा में अफीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की हुई है। पुलिस ने युवक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया हुआ है। वहीं उसके ​खिलाफ वि​भिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस (Police) ने एक शख्स को दो किलो अफीम के साथ पकड़ा है।

आरोपी की पहचान राजू नेगी (60 वर्ष) निवासी जलेहर डाकघर कंडागई तहसील आनी जिला कुल्लू (Kullu) के तौर पर हुईं है। राजू नेगी के खिलाफ पुलिस थाना आनी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार (Arrest) किया गया है।

Kullu News In Hindi।। Kullu Breaking News ।। Kullu Latest News Today।। Kullu News in Hindi, Kullu Latest News,

विज्ञापन