Two And A Half Storey House Burnt To Ashes In Saur Village, Mother And Daughter Burnt To Ashes

हिमाचल के इस जिले में भीषण अ​ग्निकांड, मां-बेटी झुलसीं, मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम Kullu News

Kullu News: कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के दायरे में आने वाले सौर गांव में मंगलवार सुबह भीषण अ​ग्निकांड का मामला सामने आया हुआ है। इस घटना में ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया है। उधर घटना के बाद पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। वहीं इस घटना में आग की चपेट में आने से मां और बेटी बुरी तरह से झूलस गई हुई है। जिन्हें उपचार के लिए क्षेत्रिय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया है।जहां पर दोनों को उपचार दिया जा रहा है। हादसे के बाद पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। राहत वह बचाव कार्य शुरू कर दिया हुआ है। स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के के लिए भरसक प्रयास किए, लेकिन कुछ नहीं बचा पाए। घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उप अग्निशमन अधिकारी ठाकर दास ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने ही दमकल की टीम मौके लिए रवाना की गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर है।  https://youtu.be/OfOu4HUvKLk

Continue reading

Himachal News: पुलिस ने वर्षाशालिक में दबोचा चिट्टे का व्यपारी, मौके पर हुआ गिरफ्तार

Himachal News: कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू पुलिस ने नशे के ​खिलाफ चलाये अ​भियान में एक और सफलता हांसिल की हुई है। पुलिस ने एक युवक को चिट़्टे के साथ गिरफ्तार किया हुआ है। पुलिस ने आरोपी युवक को मौके पर गिरफ्तार कर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पतलीकूहल में शनिवार को पुलिस जब गश्त पर थी तो उसी दोरान नग्गर चौक में एक वर्षाशालिक में युवक पुलिस को देखकर संदिग्ध हरकतें करने लगा पुलिस ने शक के आधार पर जब युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से दस ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।  युवक की पहचान अहित कुमार उर्फ  हैप्पी पुत्र (32) सुभाष कुमार निवासी दुमना गली मेन बाजार गुरदासपुर पंजाब के रूप में हुई है। एसपी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Continue reading

Himachal News: हिमाचल पहुंची प्रियंका गांधी, सीएम सुक्खू व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह चंडीगढ़ में किया गया स्वागत

Himachal News कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में आपदा में प्रभावित हुए क्षेत्रों में पीडित हुए लोगों से मिलने के लिए आज कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी हिमाचल (General Secretary Priyanka Gandhi Himachal) पहुंच गई हुई है। और मौजूदा समय में प्रियंका गांधी जिला कुल्लू में आई आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रही है। उन्होंने जिला कुल्लू के संगम ब्रिज (Sangam Bridge of Kullu) से ब्याज नदी में आई आपदा की बाढ से हुई तबाही का राहत एवं बचाव कार्याें का निरिक्षण किया गया। और आपदा में प्रभावित हुए लोगों को अश्वासन दिया हुआ है। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी का चंडीगढ़ में किया स्वागत हलांकि आपकों बता दें कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (General Secretary Priyanka Gandhi) के स्वागत के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Sukhwinder Singh Sukhu) व कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Congress state president Pratibha Singh) ने चंडीगढ़ में स्वागत किया। प्रियंका गांधी कल भी हिमाचल प्रदेश के प्राकृतिक आपदा ग्रस्त जिलों में प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगी। हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) भी साथ आए हैं। Priyanka Gandhi at Kullu-Manali ।। Pratibha Singh।। priyanka gandhi ।। CM Sukhwinder Singh Sukhu ।। Congress General Secretary Priyanka Gandhi ।। Priyanka Gandhi...

Continue reading

दो किलो अफीम के साथ रंगे हाथों दबोचा आरोपी, नाकाबंद के दौरान पुलिस को मिली सफलता ।। Himachal Kullu News

Himachal Kullu News कुल्लू पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा (Sakshi Verma) ने बताया कि एसटीएफ कुल्लू की टीम बानधार केंची में नाकाबंदी कर रही थी इसी दौरान एक व्यक्ति से 1.980 किलोग्राम अफीम (opium) बरामद हुई। कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के दायरे मं आने वाले उपमंडल आनी पुलिस ने एक को भारी मात्रा में अफीम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की हुई है। पुलिस ने युवक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया हुआ है। वहीं उसके ​खिलाफ वि​भिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर आगामी कर्रवाही शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस (Police) ने एक शख्स को दो किलो अफीम के साथ पकड़ा है। आरोपी की पहचान राजू नेगी (60 वर्ष) निवासी जलेहर डाकघर कंडागई तहसील आनी जिला कुल्लू (Kullu) के तौर पर हुईं है। राजू नेगी के खिलाफ पुलिस थाना आनी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार (Arrest) किया गया है। Kullu News In Hindi।। Kullu Breaking News ।। Kullu Latest News Today।। Kullu News in Hindi, Kullu Latest News,

Continue reading

Dream 11: हिमाचल का एक और युवक बना लखपति, कुल्लू के महेंद्र ठाकुर ने Dream-11 पर जीते  2 लाख 37 हजार

dream 11 कुल्लू:  इस दौरान देशभर में कई लोग ड्रीम 11 पर अपनी टीम लगाकर लाखों करोड़ों रुपए जीत रहे हैं। हिमाचल प्रदेश के भी कई युवा ड्रीम 11 में टीम लगाकर विजेता बन चुके हैं। इसी बीच अब कुल्लू जिला के भूंतर के साथ लगते भुईन के महेंद्र ठाकुर की ड्रीम 11 पर किस्मत चमकी है। महेंद्र ठाकुर ने dream 11पर टीम लगाकर 2 लाख 37  हजार रुपए जीते हैं। दरअसल महेंद्र ठाकुर ने भारत और नेपाल  के बीच खेले गए मैच के दौरान अपनी टीम बनाकर 49  रुपए का कॉन्टेस्ट ज्वाइन किया। सुनील ने इस कॉन्टेस्ट में करीब 2 टीमें लगाई थी। इनमें से एक टीम पहले स्थान पर रही, एक 45वें स्थान, एक 48वें और एक टीम 11298वें स्थान पर रही।  इसके अलावा महेंद्र ठाकुर ने 49 रुपए वाला कॉन्टेस्ट भी ज्वाइन किया था, जिसमें उसने 50 हजार रुपए जीते हैं।  dream 11  पर लाखों की राशि जीतने के बाद महेंद्र ठाकुर और उसके परिवार वाले काफी खुश हैं। गौर रहे कि Dream11 एक यूनिकॉर्न भारतीय Fantasy Gaming एप्लीकेशन है. ड्रीम11 की खास बात यह है की इसमें आप क्रिकेट, कबड्डी, हॉकी, फुटबॉल और बास्केटबॉल के आगामी मैचों के लिए खेलने वाली दोनों टीमों को मिलाकर अपनी एक टीम...

Continue reading

हिमाचल: 24 वर्षीय युवक को चिट्टे के साथ पुलिस ने रंगे हाथाें दबोचा, ऐसे मिली सफलता ।। Himachal Kullu News

Himachal Kullu News: कुल्लू: जिला एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने एक व्यक्ति को चिट्टा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीम भुंतर दियार रोड पर नाके पर थी। उस समय उन्होंने एक गाड़ी (HP-34D-8367) की तलाशी ली, जिसमें प्रेम चंद (24) पुत्र ढाले राम निवासी गांव निगना डाकघर दियार कुल्लू सवार था, जिससे 5.32 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। बाद में व्यक्ति को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की एक टीम ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इस संदर्भ में उक्त व्यक्ति प्रेम चंद के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी क़ुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि व्यक्ति को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया जाएगा

Continue reading

हिमाचल: छोटे से गांव की बेटी ने नर्सिंग में हासिल की PHD की डिग्री, ये है लक्ष्य ।। Himachal Kullu News

क़ुल्लू। Himachal Kullu News" हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियां भी आज हर क्षेत्र में बड़े बड़े मुकाम हासिल कर रही हैं। ऐसी ही एक बेटी जनजातीय जिला की रहने वाली है, इस बेटी ने नर्सिंग में पीएचडी की डिग्री हासिल की है। यह बेटी नेहा ठाकुर हिमाचल के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर तहसील के तिंदी के छोटे से गांव बरोर की रहने वाली है। नेहा ठाकुर की इस उपलब्धि से उसके परिवार में खुशी का माहौल है।  जिला लाहौल स्पीति के उदयपुर तहसील के तिंदी के बरोर गांव की रहने वाली नेहा ठाकुर ने नर्सिंग में पीएचडी की डिग्री हासिल की है। नेहा ठाकुर इन दिनों जिला कुल्लू के शमशी में रह रही है और उन्होंने अपने शोध पत्र में महिलाओं को विशेष स्तनपान के बारे में जागरूक किया है ताकि महिलाएं अपने नवजात शिशु को सही तरीके से स्तनपान करवा सके। नेहा ठाकुर ने यह डिग्री जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी से स्त्री रोग विभाग से हासिल की है। कुल्लू जिला के शमशी में रह रही है नेहा ठाकुर इस समय कुल्लू जिला के शमशी में रहने वाली नेहा ठाकुर ने अपने शोध पत्र में महिलाओं को विशेष स्तनपान के बारे में जागरूक किया है, ताकि महिलाएं अपने नवजात बच्चे को...

Continue reading

हिमाचल:गैस सिलिंडर के धमाकाें से गूंजी मनाली, भीषण आग लगने से नौ खोखे जलकर राख,

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के पर्यटन नगरी मनाली में भीषण आग लगने की घटना सामने आई हुई है। यहां पर गैस सिलिंडर फटने से बड़ा धमाका हुआ है। जिससे पूरी नगरी में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मनाली के कूड़ा सयंत्र के समीप भीषण आग लगी हुई है। आग इतनी भ्यानक लगी हुई है कि अंदर रखे गैस सिलिंडर बारी बारी धमाके करना शुरू कर रहे है। हलांकि इस घटना में कोई जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है। लेकिन पूरी मनाली नगरी सिलिंडर के इन धमाकों से गूंज उठी है । इस भीषण अग्निकांड में सेब के बगीचे सहित नौ खोखे जलकर राख हो गए। बताया जा रहा है कि सिलिंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद आग की लपटें उठने लगीं। अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है। इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है। वहीं पुलिस समेत प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है। प्रभावित लोगों को इस घटना में काफी नुक्सान बताया जा रहा है। ज्यादातर  नुक्सान उन लोगों का हुआ है।जिन्होंने साथ में खोखे लगाकर अपना बिजनेस चलाया हुआ थे। लेकिन व सब राख हो गया।

Continue reading

हिमाचल: नदी में नहाने उत्तरा 29 वर्षीय युवक हुआ लापता, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

कुल्लू। हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा के बाद जहां सरकार द्वारा लगातार जिला प्रशासन के माध्यम से एडवाइजरी जारी की जा रही हे कि नदी नालों के समीप न जाए। एसे में कई लोग प्रशासन के उन आदेश को न मानते हुए नदी के किनारे चले जाते है। ऐसा ही एक मामला जिला कुल्लू से सामन आया हुआ है। जहां पर बजौरा के समीप एक युवक ब्यास नदी में नहाने गया हुआ था। लेनिक अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। युवक गहरे पानी में अचानक लापता हो गया। घटना बुधवार दोपहर बाद की बताई जा रही है।  बताया जा रहा है कि युवक नेपाली मूल का है और अपने दोस्तों के साथ 28 अगस्त की शाम को करीब 6 बजे ब्यास नदी में नहाने गया था। युवक 22 वर्षीय मन बहादुर पानी में तैरने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान वह ब्यस की धारा में अचानक से गायब हो गया। उसके साथ नहा रहे साथी उसे तलाशने लगे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। भुंतर पुलिस कर रही तलाश जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना भुंतर पुलिस को दी। भुंतर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। बताया जा...

Continue reading

Himachal News: हिमाचल में फिर टूटा पहाड़, जमींदोज हुए कई मकान, सामने आया हादसे का वीडियो

कुल्लू: कुल्लू जिले के आनी में भूस्खलन की जद में आने से  5 से अधिक संख्या में भवन ताश के पत्तों की तरह बिखर कर ढह गए हैं। आरंभिक जानकारी के मुताबिक हादसे में अभी तक किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है, क्योंकि प्रशासन ने इन भवनों को पहले ही खाली करवा दिया था। आनी बस स्टैंड के पास 2 से 3 और भवनों के गिरने का खतरा बना हुआ है। हादसा वीरवार को सुबह करीब 9:40 मिनट पर हुआ है। एक भवन में पहले कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक और दूसरे भवन में SBI बैंक भी चल रहा था। इन्हें जुलाई महीने के भारी बारिश के बाद प्रशासन ने खतरे को भांपते हुए पहले ही खाली करवा दिया था। उस दौरान इनके नीचे की जमीन धंसनी शुरू हो गई थी। https://twitter.com/ABPNews/status/1694586278342480309?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1694586278342480309%7Ctwgr%5Eadc5a3f594b51d1b55a8e981e7df23764e434773%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fhimachal-pradesh%2Fhimachal-houses-collapsed-due-to-landslides-in-anni-town-kullu-watch-video-2480201 वहीं बिल्डिंगें ढहने के बाद आनी के लोग डर के साए में  हैं। खासकर जिनके मकान इस घटना स्थल के साथ बने हैं, वह अब नुकसान को लेकर ज्यादा चिंतिंत हैं। बता दें कि पहाड़ों पर इस बार बारिश में भारी तबाही मचा रखी है और इस तरह के दृश्य हिमाचल के अन्य इलाकों से भी लगातार सामने आ रही हैं।

Continue reading