Kangana Ranaut News || Kangana Ranaut मंडी से नहीं लड़ना चाहती थीं लोकसभा चुनाव !वजह आई सामने

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Kangana Ranaut News ||  Kangana Ranaut  हिमाचल प्रदेश के मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, ये उनका बर्थ प्लेस भी है। I Kangana Ranaut  का पुराना ट्वीट हुआ वायरल, Kangana Ranaut  के मंडी से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह हिमाचल प्रदेश से चुनाव नहीं लड़ेंगी। Kangana Ranaut  को ऑफर हुई थी सीट 2021 में, Kangana Ranaut  ने ट्वीट किया, “2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान मुझे ग्वालियर का ऑप्शन दिया गया था।

हिमाचल प्रदेश से इलेक्शन नहीं लड़ना चाहती थीं कंदना रनौत

Kangana Ranaut  ने कहा था कि हिमाचल प्रदेश की आबादी मुश्किल से 60/70 लाख है, कोई गरीब और क्रिमिनल नहीं है। अगर मैं पॉलिटिक्स में आती हूं, तो मुझे ऐसा राज्य चाहिए जहां करने को कुछ हो। जर्नलिस्ट को बताया था स्मॉल फ्राई Kangana Ranaut  ने उस दौरान कहा था कि मैं मुश्किल हालात में काम कर सकती हूं और क्वीन बन सकती हूं, आप जैसे छोटे फ्राई बड़ी बातों को नहीं समझ पाएंगे।”

Image credits ।। Pangi Ghati danik Patrika
Image credits ।। Kangana Ranaut
Kangana Ranaut  ने मांग मंडी की जनता का सपोर्ट

मंडी से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद Kangana Ranaut  ने ट्वीट किया “मेरे प्यारे भारत और मंडी की जनता ने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है। मुझे बर्थप्लेस से टिकट मिला है।  Kangana Ranaut  ने दिलाया जनता को भरोसा कंगना रनौत ने मंडी को जनता को भरोसा दिलाया है कि वे लोगों की उम्मीद पर जरुर खरा उतरने की कोशिश करेंगी। BJP ने किया काग्रेस का जोरदार विरोध कांग्रेस नेत्री  सुप्रिया नेती के Kangana Ranaut  के खिलाफ विवादित कॉमेन्ट के बाद बीजेपी  बेहद मुखर होकर उनका विरोध कर रही हैं।  सुप्रिया नेती ने किया विवादित कॉमेन्ट! सुप्रिया नेती के अकाउंट से Kangana Ranaut  के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक कॉमेन्ट किया गया है। इसके बाद उन्होने अकाउंट हैंक होने की बात कही है।