Prakash Raj Birthday || कौन है 56 की उम्र में दोबारा शादी करने वाला साउथ का ये खूंखार विलेन,  7 साल छोटी बिजनेस वुमन से की शादी

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Prakash Raj Birthday || 59 साल के हुए Prakash Raj साउथ के साथ बॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखाने वाले प्रकाश राज 59 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1965 में बेंगलुरु में हुआ था। प्रकाश राज के करियर की शुरुआत प्रकाश राज ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में फिल्म Mithileya Seetheyaru से की थी। इस फिल्म में उन्होंने डॉक्टर का रोल किया था।  बॉलीवुड में Prakash Raj वैसे तो प्रकाश राज ने फिल्म शक्ति द पावर से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन उन्हें पहचान 2009 में आई सलमान खान की फिल्म वॉन्टेड से मिली। 

क्यों की Prakash Raj ने दोबारा शादी

Prakash Raj ने दूसरी शादी के 11 साल बाद यानी 2021 में दोबारा पोनी वर्मा से शादी की थी। ऐसे उन्होंने अपने बेटे वेदांत के लिए किया था।  प्रकाश राज ने पूरी की थी बेटे की ख्वाहिश प्रकाश राज 2021 में दोबारा शादी करने के बाद सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि उनका बेटा उनकी शादी देखना चाहता था। प्रकाश राज की अपकमिंग फिल्में प्रकाश राज की अपकमिंग फिल्में हैं पुष्पा 2, दे कॉल मी ओजी, देवरा, रायन और बघीरा है। ये फिल्में इसी साल रिलीज हो सकती हैं।

Prakash Raj की रियल लाइफ

Prakash Raj ने अपनी लाइफ में 2 शादियां की। पहली शादी 1994 में ललिता कुमारी से की। कपल के 3 बच्चे हुए हालांकि, बेटे की मौत 5 साल की उम्र में हो गई।  प्रकाश राज की दूसरी शादी 2009 में प्रकाश राज पत्नी को तलाक देने के बाद 2010 में पोनी वर्मा से शादी। कपल का एक बेटा वेदांत है।  56 में की प्रकाश राज ने दोबारा शादी प्रकाश राज के बारे में यह बात कम ही लोग जानते है कि उन्होंने 56 की उम्र में दोबारा शादी की। ऐसा करने की वजह भी उन्होंने बताई थी। 

 

विज्ञापन