#happywomensday || महिला दिवस पर बेटे बॉबी ने शेयर की मां की फोटो, धर्मेंद्र की पहली पत्नी को देख फैंस खुश

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

#happywomensday || बॉबी देओल और सनी देओल बॉलीवुड के फेमस एक्टर्स हैं. सीनियर एक्टर धर्मेंद्र के बेटे बॉबी और सनी अपनी मां प्रकाश कौर से बेहद प्यार करते हैं. आज दुनियाभर में महिला दिवस 2024 मनाया जा रहा है. आज का दिन दुनियाभर की महिलाओं के नाम है. लोग अपनी जिंदगी की महिलाओं की तारीफ कर उन्हें प्यार दे रहे हैं.  बॉबी देओल ने अपनी मां प्रकाश कौर के साथ रेयर फोटो शेयर की है. तस्वीर में दोनों मां-बेटे ब्लू आउटफिट में ट्विन कर रहे हैं. मां की फोटो शेयर कर बॉबी देओल ने कैप्शन लिखा, ‘मां. #happywomensday.’ इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में बड़े भाई सनी देओल ने हार्ट इमोजी कमेंट कर दोनों को प्यार दिया.

धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर हमेशा से लाइमलाइट से दूर रही हैं. उनके बेटे बॉबी और सनी के पोस्ट के जरिए फैंस उन्हें देख पाते हैं. बेटों का मां संग बॉन्ड फैंस को खूब पसंद भी है.बॉबी देओल की पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स ने भी रिएक्शन दिया है. यूजर्स प्रकाश कौर की तारीफ कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि उनकी मां बहुत स्ट्रॉन्ग और धैर्य वाली हैं.

बॉबी के अलावा सनी देओल ज्यादातर मां प्रकाश कौर संग तस्वीरें शेयर करते हैं. दोनों को अक्सर छुट्टियां बिताते और साथ वक्त एन्जॉय करते देखा जाता है. सनी के बेटे की शादी में भी प्रकाश कौर दिखी थीं.

विज्ञापन