Safest Cars In India || क्यों खरीदें Swift या i10, जब 1 लाख रुपये में मिल रही है ये धांसू कार? सेफ्टी में दूर तक नहीं कोई मुकाबला

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

Safest Cars In India || आज के समय में हर व्यक्ति ( every  individual) चाहता है कि उसकी अपनी कार (car) हो और वह भी अपनी कार में घूम फिर सकें। लेकिन सबसे बड़ी बात सामने आती है कार की कीमत (price of car) को लेकर और किस कंपनी की कार खरीदें। अक्सर जब भी कार खरीदने की बात आती है तो बजट (budget) की सबसे बड़ी समस्या सामने आती है। हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास अगर कार हो तो वह भी सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षित (safe) हों। आज हम आपको इस आर्टिकल (article ) में बता रहे हैं  भारत में मौजूद कार निर्माता कंपनी (car manufacturing company)  के बारे में।  भारतीय वाहन बाजार में आपको सभी बड़ी वाहन निर्माता की हैचबैक देखने को मिल जाएगी। अगर बात हुंडई मोटर्स (hundai motors) को ही करें तो कंपनी की कई हैचबैक देश के कार बाजार में आती हैं। जिसमें हुंडई आई10 (Hyundai i10) भी शामिल है। कंपनी की इस हैचबैक का लुक शानदार है और इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी मिल जाएंगे।

Hyundai i10 का दमदार इंजन || Safest Cars In India

इस कार के इंजन (engine) की बात करें तो कंपनी ने इस कार में 1197 सीसी (cc)  का इंजन दिया है। जो 6000 आरपीएम पर 78.9bhp का अधिकतम पावर और 4000 आरपीएम पर 111.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट (tork generate)  करने में सक्षम है। यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन (automatic transmission option) के साथ भी उपलब्ध है। वहीं कंपनी इसमें 35 लीटर फ्यूल टैंक के साथ 16.95 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज (milage) उपलब्ध करवाने का दावा करती है।

Hyundai i10 की बाजार में कीमत || Safest Cars In India

कंपनी की इस हैचबैक को अगर आप खरीदने (buy)  के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इस पर 3.79 लाख रुपये से 6.55 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। हालांकि आप इसे इससे कम कीमत पर भी अगर खरीदना चाहें तो खरीद सकते हैं। इस कार के पुराने मॉडल (old modal) की बिक्री कई ऑनलाइन वेबसाइट्स online website) पर हो रही है। आप इनपर जाके अपने लिए एक बेहतर डील को चुन सकते हैं। हालांकि यहां हम आपके लिए इस कार पर मिल रहे कुछ बेस्ट डील के बारे में जानकारी लेकर आए हैं।

Carwale वेबसाइट दे रही है ऑफर || Safest Cars In India

इस समय Carwale वेबसाइट हुंडई आई10 (Hyundai i10) के 2009 मॉडल पर डील ऑफर (deal offer) कर रही है। इस कार को 77,500 किलोमीटर तक चलाया गया है और काफी बेहतर कंडीशन में  है। नोएडा में उपलब्ध इस कार के लिए कीमत 1 लाख रुपये रखी गई है। 2009 मॉडल हुंडई आई10 (Hyundai i10) कार को Carwale वेबसाइट (website) से आप खरीद सकते है। यह कार काफी अच्छी तरह से मेन्टेन की गई है और अभी तक 82,000 किलोमीटर चलाई गई है। इस नोएडा में मौजूद कार को आप 1.1 लाख रुपये में यहां से खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं।

विज्ञापन