Himachal Politics || जनता के बीच अपना भरोसा खो चुकी है कांग्रेस, बहुमत के बाद भी नही जीत पाई राज्यभा का चुनाव: बिंदल
न्यूज हाइलाइट्स
Himachal Politics || भारतीय जनता पार्टी ( BJP) प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल (president Dr Rajeev Bindal) ने प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा का चुनाव हिमाचल के इतिहास (in the history of Himachal) की बहुत बड़ी घटना है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी की ओर से हर्ष महाजन चुनाव में निर्वाचित ( elected ) हुए हैं और उनका निर्वाचन हिमाचल प्रदेश में एक बहुत बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम है। हर्ष महाजन राज्यसभा सांसद चुने जाने पर उनको बधाई देने के साथ-साथ बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की वर्तमान में कांग्रेस पार्टी की सरकार अपना मोरल ग्राउंड सत्ता में रहने का खो चुकी हैं।
प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने कहा कि वर्तमान में सुखविंदर सिंह सुक्खू (sukhvinder singh Sukhu) के नेतृत्व में चलने वाली सरकार क बहुत बड़े बहुमत के साथ चलने वाली सरकार रही, परन्तुं 34-34 वोटो के ऊपर टाईअप (tie-up ) हो जाना और किसी भी तरह से मॉरली सत्ता में रहने का हक वर्तमान सरकार खो चुकी है। डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि पिछले 1 साल और 2 महीने की वर्तमान सरकार (present government) की जो कार्यशाली है वह कार्यशाली पूरी तरह से डिस्गस्टिंग है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने 14 महीने में प्रदेश में जो कुछ खोया है वह अभूतपर्व हैं इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ की सवा साल की सरकार इस तरह से जनमानस के हृदय से उतर जाए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झूठी गारंटी (falls guarantee) और बहुत बड़ी चमक के साथ सत्ता में आई यह सरकार अपनी चमन को हो चुकी है और जिस तरह का एक राजनीतिक घटनाक्रम (political turmoil) प्रदेश में बना है ऐसे में हिमाचल प्रदेश की जनता पूरी तरह से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश जनता की जनभावनाओं की रिफ्लेक्शन (reflection) इस राज्यसभा के चुनाव में दिखाई दे रही है
क्योंकि जो विधायक जनता की अपेक्षा के अनुसार चुनकर आता है और जब सरकार उसकी अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पाती तो स्वाभाविक रूप से जनता अपने विधायक को एक ऐसी स्थिति (situation ) में लाकर खड़ा करती है जिसका परिणाम यह राज्यसभा के चुनाव की वोटिंग (voting) है। डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि चुनाव 2024 की दृष्टि से सजकता के साथ लगातार कार्यक्रमों की दृष्टि से आगे बढ़ रहें है उन्होंने कहा कि हमारे कार्यक्रम मंडल स्तर, विधानसभा स्तर (assembly level) और बूथ स्तर के ऊपर लगातार जारी है संगठनात्मक दृष्टि से एक बड़ा अभियान चला हुआ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन (National seminar) दिल्ली मंडपम में संपन्न हुआ और वह अधिवेशन अनेक मामलों में भारतीय जनता पार्टी के इतिहास में ऐतिहासिक अधिवेशन हुआ।
बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी (prime minister Narendra Modi) न केवल भारत के बलकि दुनिया सबसे पॉपुलर और महान नेता के रूप में उभरकर दुनिया के सामने आए हैं और उन्होंने स्पष्ट शब्दों में यह कहा है कि भारतीय जनता पार्टी 370 और एनडीए 400 के पार होगी। इसी पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ( HPBJP) उन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए निंरतर जमीनी स्तर के ऊपर कार्यां में जुटी है और हिमाचल प्रदेश की चारों सीटें भारतीय जनता पार्टी को मिले और नरेंन्द्र भाई मोदी तीसरी बार (third time) देश के प्रधानमंत्री (prime minister) बने। इस लक्ष्य को लेकर हिमाचल प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (bjp)चली हैं।