HPPSC Notification 2024 || हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर शुरू की भर्ती, इस दिन से पहले कर लें आवेदन

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

HPPSC Notification 2024 || हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal government) लगातार रोजगार (employment ) देने के लिए प्रयासरत है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (hppsc) ने होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर (homeopathic medical officer) और मेडिकल ऑफिसर डेंटल (medical officer dental) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (hppsc)ने इसके लिए नोटिफिकेशन (notification) जारी कर दी है। इन पदों के लिए आप 27 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन (online apply) कर सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर (homeopathic medical officer) के 22 पद आयुष विभाग (aayush department) में भरे जाएंगे,यह पद खाली चल रहे थे। वहीं मेडिकल ऑफिसर डेंटल (medical officer dental)bके 15 पद स्वास्थ्य विभाग में भर जाने हैं।  इस बारे में जानकारी हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (hppsc) के सचिव (secretary) डी के रत्न ने दी हैं।

उनके अनुसार इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन (online) ही किया जा सकते हैं। इसके अलावा अन्य माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार (accept ) नहीं किए जाएंगे। इन पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता (educational qualification) के बारे में दिशा निर्देश विस्तृत विज्ञापन में आप पढ़ सकते हैं।  विज्ञापन को विस्तारपूर्वक (detailed ) रूप से जल्द हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) पर भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।