SBI Special FD Scheme || SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, बढ़ाई अपनी खास योजना में निवेश की डेडलाइन

अगर आप भी एसबीआई बैंक के ग्राहक हैं तो आज यह खबर सुनकर आप बेहद खुश होने वाले हैं
SBI Special FD Scheme || SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, बढ़ाई अपनी खास योजना में निवेश की डेडलाइन

SBI Special FD Scheme || इसके अलावा SBI अपने ग्राहकों को WeCare FD पर भी शानदार ऑफर दे रहा है. निवेशक अब इस योजना में अगले 6 महीनों तक निवेश कर सकेंगे, क्योंकि अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दी गई है। 

SBI Special FD Scheme || अगर आप भी एसबीआई बैंक के ग्राहक (customer ) हैं तो आज यह खबर सुनकर आप बेहद खुश होने वाले हैं।भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है।आज के इस आर्टिकल (article) में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं! भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा SBI WeCare के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। एसबीआई द्वारा संचालित इस योजना में वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से 10 साल की अवधि के लिए निवेश पर बेहतरीन (nice) ब्याज की पेशकश की जा रही है।

इसके अलावा SBI अपने ग्राहकों को WeCare FD पर भी शानदार ऑफर (offer)  दे रहा है. निवेशक अब इस योजना में अगले 6 महीनों तक निवेश कर सकेंगे, क्योंकि अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दी गई है। नियमित एफडी पर एसबीआई की ब्याज दरें 7 दिनों से लेकर अवधि (duration) के लिए 3.5% से 7.5% तक हैं। 10 साल तक.यह योजना एसबीआई बैंक द्वारा विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई थी। पहले एसबीआई (SBI) की इस स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दिया गया है।

एसबीआई वीकेयर पर दी जाने वाली ब्याज दरें 7.5% हैं।बैंक वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) को अतिरिक्त 0.5 फीसदी ब्याज भी दे रहा हैl इस योजना के तहत आप कम से कम 5 साल और अधिकतम 10 साल के लिए निवेश कर सकते हैं। ये ब्याज दरें नई और नवीकरणीय एफडी (fd)  पर उपलब्ध होंगी। वहीं, इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक इसमें टीडीएस (tds) भी काटा जाता है.