PM Kisan 20th Installment: देशभर के किसानों का इंतजार अब हुआ खत्म, इस दिन मिलेगी 20वीं किस्त
Tue, 1 Jul 2025


PM Kisan 20th Installment: देश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मौजूदा समय में केंद्र सरकार व राज्य सरकरों की ओर से कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई है। वहीं इन योजनाओं के लिए देश के करोड़ों किसानों को लाभ देने वालो योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आज हर किसान बेसब्री से इंतजार करता है। क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार की ओर से किसानों के लिए चलाई गई यह योजना आज गरीब किसानों के लिए वरदान बनी हुई है। वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक किसानों के खाते में किसान योजना की 19 किस्तें आज चुकी है। वही किसान भाई अब 20th Installment का इंजतार कर रहे है। हंलाकि यह किस्त जून महीने को आनी थी लेकिन हैदराबाद में हुए विमान हादसे के बाद इस टाल दिया गया था। अब यह उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई के इस माह में यह किस्त किसानों के खाते आ सकती है। हलांकि केंद्र सरकार की ओर से अभी डेट जारी नहीं की हुई है। PM-KISAN योजना के तहत मिलने वाली 20वीं किस्त (20th Installment) का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। धान (Paddy) की रोपाई (Transplantation) के इस सीजन में बीज (Seeds) और खाद (Fertilizer) की खरीदारी के लिए किसान योजना की राशि का इंतजार कर रहे हैं। केंद्र सरकार (Central Government) इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल ₹6,000 की आर्थिक मदद (Financial Assistance) तीन किस्तों में देती है।
जून में नहीं आया पैसा, अब जुलाई की उम्मीद
पीएम किसान योजना (PM-KISAN Yojana) की पिछली यानी 19वीं किस्त फरवरी 2025 में दी गई थी। सरकार हर चार महीने में अगली किस्त देती है। इसी के हिसाब से 20वीं किस्त जून (June) में आनी थी। लेकिन तकनीकी कारणों से इसमें देरी हो रही है। अब संभावना है कि यह किस्त जुलाई (July) के पहले हफ्ते में किसानों के खाते (Bank Account) में आ सकती है।कौन किसान नहीं उठा पाएंगे योजना का लाभ?
सरकार ने कुछ जरूरी शर्तें तय की हैं, जिनका पालन न करने पर PM-KISAN की राशि (Amount) नहीं मिलेगी।- e-KYC पूरा न होना (Incomplete e-KYC),
- भूमि सत्यापन (Land Verification) का न होना,
- आधार (Aadhaar) से बैंक खाता लिंक (Bank Linking) न होना,
- गलत दस्तावेज़ (Wrong Documents),
- और अगर किसान आयकरदाता (Taxpayer) है या उसकी सालाना आमदनी ₹2.5 लाख से ज्यादा है।
कैसे चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस?
अगर आप जानना चाहते हैं कि अगली किस्त आपको मिलेगी या नहीं, तो यह तरीका अपनाएं:- PM-KISAN की वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in) पर जाएं।
- ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Mobile Number) या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
- कैप्चा (Captcha) भरकर ‘Get Data’ पर क्लिक करें।