Investment scheme for women || महिलाओं को मालामाल कर रही ये स्कीम, खाते में आएंगी 2 लाख से ज्यादा की रकम, पढ़ें डिटेल

सरकार की इस स्कीम का लाभ 10 साल से ऊपर की महिलाएं उठा सकती है
Investment scheme for women || महिलाओं को मालामाल कर रही ये स्कीम, खाते में आएंगी 2 लाख से ज्यादा की रकम, पढ़ें डिटेल
Investment scheme for women || Image credits ।। सोशल मीडिया

Investment scheme for women || महिला सम्मान बचत कार्ड योजना की परिपक्वता अवधि 2 वर्ष है और इस पर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है। इसके साथ ही इस योजना में जमाकर्ता जरूरत के मुताबिक बीच में भी अपना पैसा निकाल सकता है.आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में जमाकर्ता का पूरा पैसा उसके परिवार को दे दिया जाता है।

Investment scheme for women || केंद्र सरकार और डाकघर (post office) की ओर से देश की महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत महिलाओं को सिर्फ 2 साल की बचत पर अच्छा ब्याज मिल रहा है. इस योजना का लाभ 10 वर्ष से अधिक उम्र (age) की महिलाएं उठा सकती हैं। इस योजना में लाभार्थी एक साल में 1,000 रुपये और अधिकतम 2 लाख (maximum 2lakhs)रु पये तक जमा कर सकता है. वहीं, नाबालिग का खाता खोलने के लिए माता-पिता के दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

लेकिन शर्त के मुताबिक उन्हें 1 साल की अवधि पूरी होने पर पैसा निकालना होगा,  जमाकर्ता अपनी जमा राशि का 40 प्रतिशत तक बिना किसी शुल्क के निकाल सकते हैं। शेष राशि परिपक्वता (maturity) के बाद जमाकर्ता को भुगतान की जाती है। इस योजना का लाभ केवल महिलाओं को ही मिलता है।दरअसल, हम बात कर रहे हैं महिला सम्मान बचत कार्ड की। इसके बाद मैच्योरिटी पर 2 लाख से ज्यादा की रकम मिलती है. आप बीच में पैसे निकाल भी सकते हैंl महिला सम्मान बचत कार्ड योजना की परिपक्वता अवधि (maturity period) 2 वर्ष है और इस पर 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिल रहा है।

यह भी पढ़ें ||  Government Scheme || PM मोदी की तरह आप भी कर सकते हैं NSC स्कीम में निवेश, 2 साल तक निवेश करने पर मिलेंगे 5 लाख

इसके साथ ही इस योजना में जमाकर्ता जरूरत के मुताबिक बीच में भी अपना पैसा निकाल सकता है.आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में जमाकर्ता का पूरा पैसा उसके परिवार को दे दिया जाता है। इसमें हर महिला एक से ज्यादा अकाउंट खुलवा (account open) सकती है. लेकिन एक खाता खोलने के 3 महीने बाद आप दूसरा खाता खोल सकते हैं. इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए लाभार्थी आधार कार्ड, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, फोन नंबर की सहायता से नजदीकी डाकघर या बैंक में खाते के लिए आवेदन (apply) कर सकता है।

यह भी पढ़ें ||  SBI FD RATE HIKE || SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, FD की ब्याज दरों में हुई बढ़ोत्तरी, देखें पूरी लिस्ट