Uttarakhand UBSE Results 2024 Out || उत्‍तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्‍ट जारी, Direct link से करें चेक

Uttarakhand UBSE Results 2024 Out || उत्‍तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्‍ट जारी, Direct link से करें चेक
Uttarakhand board result || Image credits ।। Cenva

Uttarakhand board result ||  Uttarakhand board स्कूल एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों को जारी किया है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर सूचना अपलोड की जाएगी। परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परिणामों को देख सकेंगे। 

Uttarakhand board की इंटरमीडिएट परीक्षा में 82.63% परीक्षार्थी सफल रहे हैं। लड़कों का पासिंग परसेंटेज 78.97% है और लड़कियों का 85.96% है। 12वीं की परीक्षा में संयुक्त रूप से पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने टॉप किया है। दोनों ने 97.60 परसेंटेज पाए हैं। रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने 97 परसेंट प्राप्त कर दूसरा स्थान लिया है। ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजलवाण ने 96 प्रतिशत अंक हासिल करके तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों ने बोर्ड रिजल्ट जीता। गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने भी उत्तराखंड दसवीं की परीक्षा में टॉप किया है। रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। श्रीकोट के आयुष ने 99 परसेंट प्राप्त करके थर्ड पोजीशन प्राप्त किया है। पीयूष खोलिया, विवेकानन्द आई.सी. और कंचन जोशी ने उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12वीं में टॉप किया है. तीनों ने 500 में से 488 अंक हासिल किए हैं. 

उत्तराखंड बोर्ड 12वीं का पास प्रतिशत 82.63% 

  • लड़कियों का पास प्रतिशत: 78.97%
  • लड़कों का पास प्रतिशत: 85.96%

बता दें कि Uttarakhand board की हाईस्कूल परीक्षा में इस बार 1 लाख 16 हजार 379 विद्यार्थी शामिल हुए, जबकि 12वीं में 94 हजार 768 विद्यार्थी शामिल हुए। 15 फरवरी से 16 मार्च तक उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाएं हुईं। 10 अप्रैल तक कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया। इसके बाद अब परिणाम जारी किए जाते हैं।

ऐसे चेक कर सकेंगे यूके बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट:

  • स्टेप 1: सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: होमपेज पर 'Results' लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: यहां 'Uttarakhand 10th Result 2024' या 'Uttarakhand 12th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
  • स्टेप 5: आपकी प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
  • स्टेप 6: मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.