Elon Musk Visit in India || Elon Musk की भारत यात्रा टलने से मायूस हुईं ये कंपनियां, जानें कारण

Elon Musk Visit in India || Elon Musk की भारत यात्रा टलने से मायूस हुईं ये कंपनियां, जानें कारण
Elon Musk Visit in India || Image credits ।। Cenva

Elon Musk Visit in India || एलन मस्क, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला का मालिक, अपनी भारत यात्रा को टाल दिया है।

Elon Musk Visit in India || Elon Musk, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला का मालिक, अपनी भारत यात्रा को टाल दिया है। फिलहाल, Elon Musk ने अपनी पहली भारत यात्रा 21 और 22 अप्रैल को पोस्टपोन की है। मस्क ने अपने पूर्व पोस्ट में खुद इसकी पुष्टि की है। मस्क ने अपने भारत दौरे को रद्द करने की भी वजह बताई है।

अब कब भारत आएंगे Elon Musk

Elon Musk का भारत दौरा टल गया है, जिससे टेस्ला की एंट्री भी कम से कम इस साल के अंत तक पोस्टपोन हो गई है। मस्क इसी साल के अंत तक अब भारत आ सकते हैं।  Elon Musk अभी भारत क्यों नहीं आ रहे दुनिया में टेस्ला की सेल्स में गिरावट हुई है। 23 अप्रैल को कंपनी अपने नतीजे जारी करने वाली है। जहां Elon Musk को निवेशकों के सवालों के जवाब देने हैं। इसलिए मस्क का भारत दौरा टला है। 

यह भी पढ़ें ||  Richest Person in India || अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गईं सावित्री जिंदल, जानिए इस बार किसे छोड़ा पीछे

Elon Musk का न आने का असर 

Elon Musk का भारत न आने के फैसले से कई कंपनियां मायूस हो गई हैं। भले ही उन्होंने साल के अंत में आने की संभावन जताई है लेकिन वर्तमान दौरा टलने से कई कंपनियों पर असर हो सकता है।  Elon Musk के न आने से असर क्यों कई भारतीय कंपनियां टेस्ला के लिए काफी वक्त से काम कर रही हैं।भारत में Tesla का प्लांट लगने से इन कंपनियों की अच्छी-खासी ग्रोथ हो सकती है लेकिन अब इसमें देरी से उन्हें मायूसी हुई है 

यह भी पढ़ें ||  Gas Cylinder Booking || गैस सिलेंडर पर मिल सकता 100 रुपए तक कैशबैक! इन ऐप्स की मदद से घर बैठे करें बुकिंग

मस्क की यात्रा टलने से इन पर असर Elon Musk की यात्रा टलने से जिन कंपनियों पर असर पड़ने वाला है, उनमें संवर्धन मदरसन, सुप्रजीत इंजीनियरिंग, सोना बीएलडब्लू प्रिसीशन, Varroc Engineering और बॉश ग्रुप हैं।  टेस्ला प्रोजेक्ट में देरी से इन कंपनियों पर भी असर कई कंपनियां ऐसी हैं, जिन्हें टेस्ला की मांग बढ़ने से फायदा मिलने की उम्मीद है। इनमें मेटल-माइनिंग कंपनी हिंडाल्को, स्टील कंपनी गुडलक इंडिया, टेक हार्डवेयर Valiant कम्यूनिकेशन है। 

यह भी पढ़ें ||  EPFO Auto Claim Facility || EPFO के 27 करोड़ खाताधारकों के लिए खुशखबरी, ऑटो क्लेम सुविधा का दायरा बढ़ा

टेस्ला प्लांट से इन कंपनियों को क्या लाभ अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर Elon Musk की कंपनी टेस्ला भारत में अपने प्लांट लगाती है तो इन सभी कंपनियों के लिए डिमांड बढ़ेगी और जबरदस्त मुनाफा हो सकता है। 

यह भी पढ़ें ||  Kangana Ranaut Property || 12वीं पास कंगना रनौत के पास है इतनी संपत्ति की आप गिनते रह जाओगे, उल्टा नामांकन दाखिल करने पर हुईं ट्रोल