Himachal News: आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंची कंगना रनौत, बोली- केंद्र से मांगा विशेष राहत पैकेज

 
Himachal News:  मंडी:  मंडी (Mandi) से सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) रविवार को अपने क्षेत्र सराज विधानसभा (Seraj Constituency) के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) भी मौजूद थे। कंगना ने थुनाग बाजार (Thunag Bazaar) में हुए नुकसान का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका दुख साझा किया। मीडिया (Media) से बातचीत में कंगना ने कहा कि सराज क्षेत्र (Seraj Region) में आई आपदा से बहुत भारी नुकसान हुआ है। लोगों के घर उजड़ चुके हैं, और उनकी आंखों में सिर्फ मायूसी (Despair) झलक रही है। उन्होंने कहा कि इस दृश्य को देखकर कोई भी संवेदनशील व्यक्ति भावुक (Emotional) हो जाएगा। कंगना ने कहा कि इस समय सबसे ज्यादा ज़रूरत है कि हम सब मिलकर इन आपदा पीड़ितों (Disaster Victims) की मदद करें।

केंद्र से मांगा विशेष राहत पैकेज, प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

कंगना ने कहा कि वह केंद्र सरकार (Central Government) से विशेष राहत पैकेज (Special Relief Package) की मांग करेंगी ताकि प्रभावित लोगों को पुनर्वास (Rehabilitation) में मदद मिल सके। उन्होंने प्रदेश सरकार (State Government) पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले भी जो करोड़ों रुपये की राहत केंद्र से आई थी, वो पीड़ितों तक नहीं पहुंची। उन्होंने दावा किया कि अब भी अगर कोई राहत आती है, तो उसके गायब होने (Misuse) की आशंका बनी हुई है। कंगना ने यह भी कहा कि राहत सीधे प्रभावितों (Affected People) तक पहुंचे, इसके लिए अलग व्यवस्था होनी चाहिए।