Manimahesh Yatra: म​णिमहेश यात्रा के दौरान एक और युवक की मौत, कुंड में लगाई छलांग, फर्श से सिर टकराने से मौत

मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमाणी माता के कुंड में डाइव लगाकर स्नान करने वाले युवक को जान गंवानी पड़ी। युवक ने पानी की गहराई मापे बिना कुंड में छलांग लगा दी।

Manimahesh Yatra: चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के म​णिमहेश यात्रा के दौरान एक और युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक भरमाणी माता मंदिर के साथ लगते कुंड में नहाने के लिए छलांग लगा दी। कुंड में पानी कम होने के कारण युवक जोर से पर्श पर टकराया जिस कारण उसके सिर पर गहरी चोट आ गई। हलांकि समय रहते ही युवक को स्थानीये अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे चंबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन नहीं होने के कारण उसे रेफर कर दिया। परिजन उसे चंडीगढ़ ले गए।

WhatsApp Group Join Now

जहां पर उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने इस मामले को लेकर पुलिस में हालांकि कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। लेकिन इस घटना में कहीं न कहीं स्थानीय प्रशासन की भी लापरवाही नजर आ रही है। यदि कुंड में पानी की गहराई के बारे में लिखा होता। या कुंड में डाइव नहीं लगाने की चेतावनी अंकित की गई होती। तो शायद उस युवक की जान बच जाती। 

×