भोले के भक्ति में झूमते हुए बाबा हंसराज रघुवंशी को किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. आपने हंसराज रघुवंशी को हमेशा देवों के देव महादेव के भजन गाते हुए सुना होगा, लेकिन इस बार उन्होंने राजस्थान के सीकर के खाटू श्याम बाबा का पहला भजन गाया.

सराज रघुवंशी एक जानी मानी हस्ती है, जिन्होंने अपने हुनर से लोगों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई है. यह एक जाने माने गायक, संगीतकार और लेखक हैं. इन्होने कई हिट गाने दिए हैं, जिनसे यह कुछ ही दिनों में अरबों लोगों की एक पसंद बन गए. इन्होने शिव भगवान से जुड़े कुछ गीत गाये हैं, जिनमे से डमरू वाले बाबा इनका प्रसिद्ध गीत है. जिसे लोगो ने काफी पसंद किया है.

हंसू ने अपने करियर की शुरुआत ‘बाबा जी’ गाने से की थी, जो 2016 में रिलीज़ हुआ था। इन्होने इसके बाद कई गाने गाए लेकिन ‘डमरू वाले बाबा’ ने इन्हे सबसे अधिक प्रसिद्ध बनाया।

जब हंसराज अपने कॉलेज में थे, तब इन्होने अपनी पढ़ाई बीच में ही रोक के यह दिल्ली जॉब की तलाश में आ गए थे, लेकिन कुछ खास सफलता न मिलने कारण यह फिर से वापस कॉलेज गए, लेकिन पढ़ाई खराब हो जाने के कारण इन्होने वहीं कैंटीन में काम करना शुरू कर दिया था. उसी दौरान इन्होने ‘बाबा जी’ गीत लिखा था.

जिसे इन्होने अपने कॉलेज के टीचर्स के सामने गाया और प्रसंशा भी हासिल की. इस गीत के बाद से इन्हे लोग बाबा जी नाम से भी सम्बोधित करने लगे थे.

हंसू अपने पहले गाने बाबा जी को अपना पसंदीदा गीत मानते हैं और इनका कहना है कि इस तरह के गीत को फिर से नहीं बनाया जा सकता है।