Video Viral: छोटे बच्चे ने गाया जीने मेरा दिल लुटया गाना, वीडियो देखकर नहीं होगा यकीन
Young child sang the song Jeene Mera Dil Lootya, will not believe after watching the video

पत्रिका वायरल डेस्क: इस दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक क्यूट बच्चा ‘जीने मेरा दिल लुटया’ गाने को तोतली जुबान से गा रहा है और डांस करने की कोशिश कर रहा है। इस वीडियों को जैसी की सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया तो उसके बाद खूब वायरल हो रहा है। बच्चे के इस अंदाज को लोगों खूब पसंद कर रहे है। लोग अपना-अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं। बच्चा नन्हें-नन्हें पैरों से डांस करने की भी कोशिश कर रहा है। जिसे देख आप भी बोल उठेंगे- सो क्यूट। ये वीडियो इतना ज्यादा क्यूट है कि अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी तेजी से वायरल हो रहे है।
इस से क्यूट आज कुछ दिखे तो बताइएगा 😋😍 pic.twitter.com/tSpcfoUuOe
— Rajat Sain | ਰਜਤ ਸੈਨ (@SainRajat) May 21, 2021
सोशल मीडिया पर ये वीडियो लोगों को तेजी से पसंद आ रहा है। यही वजह है कि कई यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज कराई। एक यूजर ने कहा कि ये नजारा मेरे लिए वाकई बड़ा ही क्यूट है मुझे इससे प्यार हो गया। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि यह सबसे अच्छी बात है जो मैंने इस साल देखी है, अद्भुत!। इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस वीडियो की अलग-अलग अंदाज में तारीफ की।