viral answer sheet || एग्जाम में प्रदूषण को लेकर पूछा गया सवाल, तो स्टूडेंट ने लिख दिया यह मजेदार जवाब, वायरल पोस्ट देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

Last Updated:
न्यूज हाइलाइट्स

सारांश:

viral answer sheet ||  हम सभी ने स्कूल और कॉलेज में कई अलग-अलग तरह के विद्यार्थियों को क्लास में देखा होगा। जिनमें से कई विद्यार्थी पढ़ने लिखने में बहुत अच्छे हैं। तो वहीं, कुछ विद्यार्थी बढ़ी मुश्किल से पास होते हैं। स्कूल में इन विद्यार्थियों को शैतानी करने में अधिक रुचि है और उनकी पढ़ाई में कम दिलचस्पी है। हालाँकि, परिक्षा के दौरान वे बहुत क्रिएटिव हैं, जो सबको हैरान करता है।

हाल ही में इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) पर एक ऐसा ही विद्यार्थी से जुड़ा पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को देखने के बाद आपको हंसी आ जाएगी। यूजर्स इस विद्यार्थी के पोस्ट को देखकर हंस नहीं पा रहे हैं। जब आप इस लेख को देखेंगे तो आपको लगता है कि शिक्षक को बच्चे की आंसर सीट पढ़ने के बाद क्या हुआ होगा।

https://www.instagram.com/bittusharmainsta/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c3ac45c9-da83-4d3c-93e3-accae9f1b0de

दरअसल, स्टूडेंट ने अपनी आंसर शीट में पर्यावरण विज्ञान (Environmental Science) को लेकर जवाब दिए हैं। इस शीट में सवाल पूछा गया था कि प्रदूषण से अपना बचाव कैसे कर सकते हैं? इस प्रशन के जवाब में बच्चे ने उत्तर में जो जवाब दिया है वो काफी मजेदार है। सबसे पहले उसने प्रदूषण के फैलने का कारण गाड़ियो से निकलने वाला धुंआ और फैक्ट्री से पानी में जमा होने वाली गंदगी बताई। फिर उसने अपनी आंसर शीट में 90 की दशक फिल्म साजन का गाना लिखना शुरू कर दिया। आश्चर्य की बात यह है कि उस स्टूडेंस ने गाने ही गाने में प्रदूषण फैलने की वजहों का जिक्र कर दिया। जिससे टीचर का दिमाग पूरी तरह से घूम जाए।

विज्ञापन