पत्रिका वयरल डेस्क: इंटरनेट के दौर मैं अब सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आती है जिन्हें देखकर आप भी हंसना शुरू कर देते हैं। आप इन तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं कि लोग आज की इस दुनिया में किस तरह का जुगाड़ करते हैं यह जुगाड़ हर जगह किया जाता है। आज आज के इस दौर में लोग जुगाड़ के माध्यम से कई ऐसे तकनीक अपना रहे हैं। बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं उनके द्वारा की गई इस वीडियो को काफी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है
इस वीडियो में खासतौर पर इस शख्स द्वारा जुगाड़ किया गया है शक्स द्वारा किए गए इस जुगाड़ को आप ही देख कर हैरान रह जाओगे। आनंद महिंद्रा द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया गया है वीडियो के शेयर होने के बाद काफी वायरल हुआ है और लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है वायरल वीडियो में देख सकते हैं आप की कार के इंजन से रस्सी जोड़कर एक कार को चलाया जा रहा है
Related Posts
Looks like a dated video but hilarious nonetheless. And you thought jugaad was an Indian trait! Now you know why we refer to the ‘horse’power of engines & refer to our cars as our chariots. (P.S Always keep the ‘reins’ in your hands… 😊) pic.twitter.com/QasTWou2Vd
— anand mahindra (@anandmahindra) February 4, 2021