पत्रिका वायरल डेस्क: आपने अकसर लोगों को एक दूसरे की सहायता करते हुए देखा होगा। मगर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक जानवर की एक वीडियों खूब वायरल हो रही है। जिसमें एक गोरिल्ला को कछुआ को खाना खिलाते देखा जा सकता है। इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुधा रमण ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी स्थान पर दो गोरिल्ला बैठे हुए हैं उनके पास एक कछुआ भी बैठा हुआ है। दोनों गोरिल्ला कछुआ के पास इस तरह से बैठे हैं जैसे वह उनका दोस्तो हो। गोरिल्ला कुछ खा रहे हैं इसी दौरान कछुआ अपने कवच से अपना मुंह बाहर निकालता है और तभी गोरिल्ला कछुआ को भी खाना खिलाने लगता है। सुधा रमण ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, इंसानों को इन जानवरों से प्यार और दूसरों की देखभाल के बारे में सीखना चाहिए।
The world needs to learn love and care from these animals pic.twitter.com/ghP5pI2M3m
— Sudha Ramen IFS 🇮🇳 (@SudhaRamenIFS) January 7, 2021