एक नहीं बल्कि महिला ने एक साथ पांच बच्चियों को दिया जन्म, डॉक्टर भी हुए हैरान, यहां जाने पूरा मामला
न्यूज हाइलाइट्स
पत्रिका वायरल डेस्क: इस दिनों सोशल मीडिया (social media) पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। खबर बिहार की है, जहां पर एक महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म दिया हुआ है। मामला बिहार के किशनगंज का बताया जा रहा है। इडिया टीवी के एक रिपोर्टर के मुताबिक यहां एक ही मां ने पांच बच्चियों को जन्म दिया है। हर कोई इसे भगवान का करिश्मा मान रहा है।
वहीं आपको बता दें कि ज्यादातर माता-पिता एक ही बच्चा पैदा करते हैं। गर्भधारण के समय में बदलाव होने पर जुड़वा बच्चों का जन्म भी हो सकता है, लेकिन एक साथ पांच बच्चों का जन्म बहुत कम होता है। साथ ही कई बार दो या तीन बच्चों को जन्म देने के मामले भी होते हैं, लेकिन किशनगंज में एक महिला ने पांच बच्चों को जन्म देकर सभी को हैरान कर दिया। किशनगंज के जाल मिलिक गांव की रहने वाली महिला है।
नर्सिंग होम में प्रसव
प्रसव पीड़ा के बाद 27 वर्षीय ताहेरा बेगम को निकटस्थ इस्लामपुर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां एक महिला ने एक साथ पांच बच्चियों को जन्म दिया। चिकित्सक और कर्मचारी भी एक के बाद एक बच्चियों को जन्म देते देख हैरान हो गए। पूरे इलाके में पांच बच्चों के जन्म की खबर चर्चा का विषय है। चिकित्सकों ने बताया कि पांचों बच्चियां और उनकी मां पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बच्चियों के जन्म से घर में खुशी का महौल है।
विज्ञापन